Explore

Search

Wednesday, April 9, 2025, 4:34 pm

Wednesday, April 9, 2025, 4:34 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मंडी सचिव ने बोरुंदा गौण मंडी के प्रस्तावित भूमि का मौका मुआयना किया

Share This Post

मंडी सचिव नवरतन गर्ग के प्रथम बार बोरुंदा आगमन पर अभिनंदन किया

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

कृषि उपज मंडी समिति पीपाड़ शहर के सचिव नवरतन गर्ग (विपणन अधिकारी) ने बोरुंदा गौण मंडी यार्ड के लिए प्रस्तावित भूमि का मौका मुआयना किया। ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचने पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

कृषि उपज मंडी समिति पीपाड़ शहर के सचिव नवरतन गर्ग ने मंगलवार को बोरुंदा पहुंचकर गौण मंडी यार्ड के लिए प्रस्तावित पटेल नगर वाया भाकरों की ढाणी रोड पर स्थित भूमि का मौका मुआयना किया। मंडी सचिव नवरतन गर्ग ने कहा कि प्रस्तावित भूमि राजस्व गांव भाकरों की डामरीकृत रोड पर स्थित है। यह भूमि ठीक है ग्राम पंचायत से इसका प्रस्ताव लेकर 10 अक्टूबर को जयपुर निदेशालय में होने वाली भूमि चयन समिति की बैठक में भाग लेंगे और रिपोर्ट पेश करेंगे। मंडी सचिव गर्ग के साथ कृषि उपज मंडी समिति पीपाङ शहर पर्यवेक्षक दिलीप मुंडेल भी उपस्थित रहे। गर्ग के मंडी सचिव पदभार ग्रहण के बाद प्रथम बार ग्राम पंचायत बोरुंदा के कार्यालय पहुंचने पर पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, रामदेव भंवरिया, वार्डपंच पुकदान चारण, वार्डपंच गिरधारी राम माली, वार्डपंच हरिसिंह भाटी, यूनुस खान, वार्डपंच जगदीश जीनगर, वार्डपंच सुरेन्द्र चारण, पंचायत सहायक सचिव ऊंकारराम बेलदार, राजेंद्र नाथ, लुंबाराम भाटी व मंगराज दाधीच सहित ग्रामीणों ने साफा पहनाकर गर्ग का अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि पीपाड़ मंडी सचिव नवरतन गर्ग बिलाड़ा के लोकप्रिय विधायक अर्जुनलाल गर्ग के पुत्र है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment