स्टेशनों पर खाद्य स्टॉल का किया निरीक्षण
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर रेल मंडल द्वारा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को “स्वच्छ आहार” दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न स्टेशनों पर भिन्न-भिन्न प्रतिष्ठानों में स्वच्छता विषय पर सेमिनार आदि का प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज स्वच्छ आहार दिवस के तहत मंडल के स्टेशनो पर स्थित खाद्य स्टॉल, खाद्य ट्राली, भोजनालय का निरीक्षण किया और गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य नमूना लिये गए और यात्रियों को गंदगी नही फैलाने एवं सैनिटाइजेशन हेतु जागरूक किया गया। साथ ही फूड स्टॉल का निरीक्षण किया गया और स्वच्छ आहार के बारे में जागरूक किया गया तथा इसके साथ ही बर्तन, मेडिकल सर्टिफिकेट और उनके रजिस्ट्रेशन लाइसेंस को चेक किया गया।
इस दौरान जोधपुर व नागौर स्टेशन के फूड स्टॉल का निरीक्षण मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं मुख्य स्वास्थय निरीक्षक द्वारा किया गया, मेड़ता रोड पर फूड स्टालों का निरीक्षण के साथ जोधपुर, भगत की कोठी, मेड़तारोड, नागौर, नोखा, पाली मारवाड़, बाडमेर, जैसलमेर आदि स्टेशनो पर श्रमदान कर गहन सफाई की गई, इसके अलावा रनिंग रूमो की गहन सफाई की गई। कुकों को सफ़ाई हेतु काउंसिल किया गया एवं इस हेतु एन.जी.ओ. द्वारा नुकड नाटक कर यात्रियों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही डीआरएम आफिस कैंटीन की गहन सफाई की गई, साथ ही यात्रियों से फीडबैक एवम सुझाव लिए गए।