राखी पुरोहित. जोधपुर
सूरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम में देवी भागवत के सातवें दिन कई आयोजन हुए। कथा वाचक साध्वी नित्यमुक्ता ने मां काली की कथा सुनाई और कहा कि मां काली, भैरव तथा हनुमानजी ही ऐसे देवी व देवता हैं जो शीघ्र ही जागृत होकर भक्त को मनोवांछित फल देते हैं।
इस अवसर पर माता की चौकी सजाई गई। माता के भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। पंडित महेंद्र व्यास महाराज ने माता रानी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन किया। माता के भजनों का दौर शुरू हुआ। भजन गायकों ने अपने भजनों से भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। …आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा, दिल ने पुकारा मइया, चलो बुलाया है, मां मुरादें पूरी कर दे आदि भजन गाए गए। सभी ने हाजिरी लगाई।
