वाहन चालकों को यातायात के नियमों की सीख दी
सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)
स्थानीय पुलिस थाना अधिकारी देवकिशन ने विभिन्न वाहनों की सघन जांच करते हुए वांछित दस्तावेज नहीं पाए जाने पर आधा दर्जन वाहनों के चालान किए। वहीं वाहन चालकों को यातायात के नियमों के गुरु भी सिखाए।
थानाधिकारी देवकिशन ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में बुधवार दोपहर बाद सबल चौराया, बिटण सड़क, मेड़ता सिटी चौराहा, पुंदलू चौराहा सहित विभिन्न सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गई, जिसमें वांछित दस्तावेज नहीं पाए जाने पर आधा दर्जन वाहनों के चालान करते हुए वाहन चालकों को यातायात के नियमों के तहत वाहन संचालन की सीख दी। थाना अधिकारी देवकिशन ने वाहन चालकों को आबादी क्षेत्र में निर्धारित गति में संचालन करने, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं करने तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलने की सख्त हिदायत दी। वहीं दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा छोटे वाहनों को सीट बेल्ट लगाने के दिशा निर्देश दिए। वाहन चालक प्रमाण पत्र, आरसी, वाहन इंश्योरेंस, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित वाहन के संपूर्ण दस्तावेज साथ रखने की भी सीख दी।
