सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा कस्बे के सदर बाजार स्थित हजरत अन्नार शाह पीर बाबा की दरगाह पर 35 वां उर्स व कव्वाली कार्यक्रम गुरुवार रात्रि को आयोजित होगा। इसको लेकर आयोजक विभिन्न तैयारियां पूर्ण करने में जुटे रहे।
हिंदू मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक सदर बाजार स्थित ईदगाह पर गुरुवार रात्रि को उर्स व कव्वाली मुकाबला कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें भजन कलाकार विक्की मनचला, कव्वाल इरफान तुफैल, जारा डिस्को कव्वाल दिल्ली, बेबी वारसी व तोफिन रिजवान तथा रोशन पगड़ी बंद कव्वाल जोधपुर सहित आधा दर्जन कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। कव्वाली कार्यक्रम को लेकर विभिन्न आवश्यक तैयारी करने में बुधवार को दरगाह कमेटी के सदर ठेकेदार सत्तार खान, खादिम इकरार शाह, खजांची छोटु खान, रफीक लोहार, फिरोज व ठेकेदार रफीक तथा कबीर कुरैशी सहित कई ग्रामीण जुटे रहे।