Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 8:26 am

Saturday, December 7, 2024, 8:26 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

दीपावली पर रोशनी बनी रहे व बकाया राजस्व वसूली पर जोर

Share This Post

डिस्काॅम कार्यालय में बैठक आयोजित

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता राजेश देवड़ा ने बताया कि समस्त फीडर इंचार्ज की बुधवार को मीटिंग ली गई। जिसमें बकाया राशि की वसूली शत प्रतिशत करने के आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।  राजस्व वसूली अभियान के तहत बकाया – राशि वाले उपभोक्ता के विद्युत सम्बन्ध विच्छेद करने के निर्देश भी जारी किए गए तथा दीपावली पर्व को देखते हुए क्षेत्राधिकार के अधीन लाईनों, ट्रांसफॉर्मर मरम्मत करने के निर्देश दिये गए एवम् अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर में लोड का सही विभाजन हेतु निर्देश दिए गए। जिससे ट्रांसफॉर्मर पर दीपावली पर्व पर सप्लाई सुचारू रूप से संचालित की जा सके। इस दौरान मीटिंग में मनीष काला सहायक राजस्व अधिकारी, जयसिंह, प्रकाशराम, रामशिंवर माली, छोटूराम, कपिलदेव, अमरसिंह मीना, राजमल मीना, श्याम नाथ, हड़मान राम, रामहेत मीना, राकेश कुमार, मोहनलाल, देवाराम गोलिया, लक्ष्मणराम मेघवाल, बलदेवराम, रामनिवास, तौफीक खान, हर्षवर्धन सिंह, पुखराज व इंसाफ आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment