ऑपरेशन ”फायरवॉल” के तहत फलोदी पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाई, आरोपियों की डायरियों में मिला एक करोड़ से अधिक का हिसाब
डीके पुरोहित. जोधपुर
फलोदी पुलिस ने ऑपरेशन फायरवॉल के तहत दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गैमिंग एप के माध्यम से करोड़ों की धोखाधड़ी के बड़े स्कैम का खुलासा करते हुए यूपी व बिहार के 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ”फायरवॉल” के तहत 9-10 अक्टूबर की रात्रि में थाना फलोदी व जिला स्पेशल टीम फलोदी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ फलोदी शहर में स्थित एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन गैमिंग एप के माध्यम से फ्रॉड करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। युवकों के कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 7 आधार कार्ड, 24 ऐटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, 29 बैंक खातों की डायरियां, 1 इंटरनेट मॉडेम, 1 डायरी, 6 नोट बुक, 1 मोटरसाइकिल व कुल 33 मोबाइल सिम कार्ड जब्त किये गये हैं। युवकों के पास में मिले लेनदेन के विवरण के अनुसार विभिन्न बैंकों के 60 खातों को फ्रीज करने की कार्यवाही की जा रही है। जिनमें फ्रॉड के करोड़ों रूपये के लेनदेन होने का अनुमान है।
कार्यवाही विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि ऑनलाईन फ्रॉड के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ”फायरवॉल” के तहत 9-10 अक्टूबर की रात्रि में सूचना मिली कि फलोदी शहर में मलार रोड स्थित एक बंद मकान में कुछ युवक ऑनलाइन गैमिंग एप ”लॉटस” के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिंह भाटी व सीओ फलोदी आयुष वशिष्ठ के सुपरविजन में रामेश्वर दयाल सी.आई. थानाधिकारी फलोदी के निर्देशन में खेताराम उप निरीक्षक थाना फलोदी मय जाब्ता व प्रदीप हैड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी व डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मलार रोड स्थित उक्त मकान पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मकान के ग्राउण्ड फ्लोर पर पांच युवक लैपटॉप व मोबाइल फोन से ऑनलाइन गैमिंग के माध्यम से फ्रॉड करते हुए मिले। दबिश के दौरान मकान की दूसरी मंजिल से दो जने भाग गये। जिनकी तलाश की, मगर नहीं मिले।
जिला स्पेशल टीम फलोदी व पुलिस थाना फलोदी द्वारा कार्यवाही के दौरान मौके से ऑनलाईन गैमिंग के माध्यम से फ्रॉड करने में प्रयुक्त 25 महंगे मोबाइल फोन, 5 लेपटॉप, 7 आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के 24 ऐटीएम कार्ड, 1 चैकबुक, 29 बैक खातों की डायरियां, 1 इंटरनेट मॉडेम, 1 डायरी, 6 नोट बुक, 1 मोटरसाइकिल व कुल 33 मोबाइल सिम कार्ड जब्त किये हैं। मौके पर मिली डायरियों व नोट बुकों में करीब 60 बैंक खातों के लेन देन से संबंधित एक करोड़ से अधिक का हिसाब किताब मिला है। जिस पर जिला स्पेशल टीम फलोदी द्वारा उन सभी खातों को फ्रीज करने की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा युवकों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी ऑनलाइन गैमिंग ऐप ”लॉटस” के माध्यम से गैम खेलने वालों की जीत व हार को स्वंय ही तय करते है। कम राशि लगाने वालों की जीत व अधिक राशि लगाने वालों की हार तय करते हैं। इससे अधिकतम राशि का संकलन होता है तथा लाखों रूपयों की राशि प्राप्त होती है। ऑनलाइन फ्रॉड के लिए ग्रामीणों के बैंक खाते किराये पर लेते हैं। आरोपीगणों ने दो मंजिल के मकान को किराये पर लिया था, जिसमें ऐशोआराम के सारे संसाधन मौजूद थे। ऑनलाइन फ्रॉड के लिए इंटरनेट हेतु फाइबर कनेक्शन ले रखा है। आरोपियों के विरूद्व थाना फलोदी पर प्रकरण संख्या 454/2024 धारा 318 (4), 61(2) (ए) बी.एन.एस. तथा 66सी, 66 डी आई.टी. एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। आरोपीगणों से अन्य शरीक मुलजिमान के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों का विवरण
1 हरिशंकर यादव पुत्र ज्ञानचंद यादव उम्र 22 साल निवासी चकरां गुंसाई, थाना मही, जिला देवरिया, उत्तरप्रदेश
2 बलि प्रजापति पुत्र रामशकल जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी पाली थाना सहजनवा जिला गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
3 दीपेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र धनंजय श्रीवास्तव उम्र 21 साल जाति लाला श्रीवास्तव निवासी पलिया बाबू पोस्ट गड़ौना जिला देवरिया, उत्तरप्रदेश
4 रोबिनराज पुत्र राजेश सिंह जाति कुरमी उम्र 24 साल निवासी मिहिरगंज थाना उच्चका गांव जिला गोपालगंज बिहार
5 विशाल कुमार पटेल पुत्र पुत्र अशोक पटेल उम्र 24 साल निवासी मोती छापर मेरवा थाना मेरवा पोस्ट मेरवा जिला सिवान, बिहार
प्रकरण में शेष आरोपीगणों का विवरण
1. सुरेन्द्र कुमार विश्नोई उर्फ सूर्या पुत्र गोरधनराम विश्नोई निवासी विष्णुनगर, सियागों की ढाणी, थाना लूणी जिला जोधपुर
2. भोमाराम उर्फ श्री
3. दिवाकर
टीम का विवरण
उक्त कार्यवाही में रामेश्वर दयाल सीआई. थानाधिकारी फलोदी, खेताराम एसआई., राधाकृष्ण एएसआई., श्रवण कुमार हैड कानि थाना फलोदी, प्रदीप हैड कानि प्रभारी डीएसटी फलोदी, कानि. गिरराजसिंह, महेन्द्र उज्वल, भगवानाराम, चौखाराम, हितेश कुमार डीएसटी फलोदी तथा पुलिस थाना फलोदी से कानि. अर्जुनसिंह, खेतसिंह, ओमाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।