Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 11:26 am

Monday, December 9, 2024, 11:26 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

कड़ी मेहनत व विनम्रता को जीवन में धारण करें : डॉ. अरुण कुमार

Share This Post

कृषि महाविद्यालय, जोधपुर में दीक्षारंभ-2024 का आयोजन

गजेन्द्र सिंह राज पुरोहित. जोधपुर ग्रामीण

कृषि महाविद्यालय, जोधपुर की ओर से सात दिवसीय दीक्षारंभ 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कुलपति डॉ. अरूण कुमार के दिशा निर्देशानुसार की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में डॉ. जे. एस. संधु , डॉ. रवि गोपाल सिंह ,पूर्व निदेशक अनुसंधान, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, साबोर, डॉ. जी. एन. परिहार , पूर्व निदेशक अनुसंधान, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वागत करते हुए डॉ. सीताराम कुम्हार , अधिष्ठाता तथा संकाय अध्यक्ष, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने कार्यक्रम का महत्व एवं उद्देश्य के बारे में चर्चा की।

कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि कड़ी मेहनत से जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अतः अनुशासन, कड़ी मेहनत एवं विनम्रता को जीवन में धारण करें। डॉ. जीएन. परिहार ने विद्यार्थियों को बताया कि सतत् मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है। डॉ. रवि गोपाल सिंह ने कृषि के महत्व के बारें मे बताया तथा डॉ. जे. एस. संधु ने पर्यावरण अध्ययन व शिक्षा में पुस्तकालय के योगदान के बारे में बताया। मंच का संचालन डॉ. कमल किशोर सैनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. महेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment