सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा कस्बे में बस स्टैंड के पास दशहरा मैदान में शनिवार शाम को रावण दहन होगा । विजयादशमी को लेकर रावण का पुतला मनोहर गांछा, प्रवीण, गोपाल गांछा व अन्य कारीगरों द्वारा 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया। शुक्रवार को कारीगरों द्वारा रावण के पुतले को अंतिम रूप दिया गया। वहीं शनिवार को मनाए जाने वाले दशहरा महोत्सव में करीब आधे घंटे तक शानदार आकाशीय आतिशबाजी का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। वहीं दशहरा महोत्सव को लेकर स्थानीय प्रशासन साफ सफाई, कानून और शांति व्यवस्था, लाईट पानी की व्यवस्था सहित आवश्यक तैयारियों में जुट गया। इस दौरान थाना अधिकारी देव किशन, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, ढ़गलचंद आर्य, बक्साराम कच्छावा, पूर्व सरपंच हनुमानसिंह राठौड़, सुरेंद्र कच्छावा, दिनेश सिसोदिया, गोपाल गांछा, पवन सिसोदिया, नंदकिशोर टाक, भैराराम जोशी, राम अवतार दाधीच, अमित जैन, छैलसिंह मेड़तिया सहित कई ग्रामीण आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने में जुटे रहे।