Explore

Search

Wednesday, April 9, 2025, 5:42 pm

Wednesday, April 9, 2025, 5:42 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

कौमी एकता का प्रतीक उर्स संपन्न, कव्वाली का मुकाबला हुआ, आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

सदर बाजार स्थित ईदगाह में कौमी एकता का प्रतीक 35वां उर्स हजरत अन्नार शाह पीर बाबा का उर्स व कव्वाली कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

हजरत अन्नार शाह पीर बाबा का सालाना उर्स में फिल्मी व टीवी अंतरराष्ट्रीय कव्वाल इरफान तुफैल ने दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.., परिंदों की कोई जात नहीं होती कभी मंदिर पे…तो कभी मस्जिद पर बैठते…, दिल्ली से आई बेबी वारसी ने बहती है प्रेम की गंगा बहने दो, क्यों करते हो देश में दंगा रहने दो, लाल हरे रंगों में मत बांटो छत के ऊपर एक ही तिरंगा रहने दो… सहित एक से बढ़कर एक विभिन्न प्रकार की देशभक्ति हिंदी फिल्मी और प्यार के नगमों के साथ शानदार प्रस्तुतियां दी। वहीं नन्हे कव्वाली कलाकार मोहम्मद फैज़ान वारसी व ज़ारा डिस्को कव्वाल के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिस पर ग्रामीण लोटपोट होने के साथ ही मंत्र मुग्ध हो गए। इसके बाद भजनों की सरिता पर विक्की मनचला ने वो महाराणा प्रताप कठे.., घोड़लियो मंगवाए मारी मां मने घोड़लियो मंगवा.., खम्मा खम्मा ओ बाबा रुणिचा रा धणिया… वह अन्य लोक भजनों पर स्वर लहरिया बहाई। इस दौरान सदर अब्दुल सत्तार खान ठेकेदार, विशिष्ट अतिथि नेमीचंद गहलोत पीआरजी चेन्नई, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत भाटी, लक्ष्मण भाटी, अशोक भाटी, गौरु मोहम्मद, सिकंदर खान, भगवान राम टाक, रफीक लोहार, सलीम खान, रमजान, फिरोज खान व कबीर कुरैशी तथा यूनुस खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment