Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 6:58 am

Wednesday, October 30, 2024, 6:58 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

अरहिंत आंचल सोसायटी में गरबा महोत्सव परवान पर

Share This Post

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर 

अरिहंत आंचल सोसायटी में नवरात्रि गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है । अरिहंत आंचल सोसायटी में चल रहे आचंल परिवार की ओर से गरबा महोत्सव में प्रतिदिन आयोजन समिति द्वारा नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस बार आयोजन समिति की बागडोर नारी शक्ति को समर्पित रही। महिलाओं के नेतृत्व में सोसायटी के नवरात्रि पंडाल में मनोरंजनात्मक कार्यक्रम जिसमें कठपुतली नृत्य, पीलो खेल, जादूगर खेल, भजन संध्या किये गए। जिसमें सभी महिलाओं एवं बच्चे बढ़ चढ के हिस्सा ले रहे है।

नवरात्रि पंडाल में किये गए लाइट्स डेकोरेशन से वहां की छवि अद्भुत एवं मनमोहक लग रही थी। अंतिम दिन सभी कन्याओं के लिए प्रसादी का भी आयोजन किया गया। सोसायटी सचिव अंजनी कुमार मिश्रा एवं राधेश्याम शर्मा द्वारा दोनों समय की आरती एव मंत्रोच्चारण के साथ अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। नौ दिन चले इस महोत्सव में वहां के रहवासी दीपेश भटनागर द्वारा माता के दरबार में फूलमंडली एवं बैलून डेकोरेशन करवा कर पंडाल की छवि को बहुत ही आर्कषक बनाने में अपना योगदान दिया। महोत्सव आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सुनियोजित तरीके से करवा कर महिलाओं ने एक मिसाल कायम की। मंच संचालन का कार्य श्रीमती प्रिया मालानी, श्री रितेश सिह एव मनीष व्यास ने बखूबी निभाया। हर दिन प्रसाद सभी रेजिडेंट्स में बंटवाया गया। अंतिम दिन सभी रेजिडेंट्स ने मिल कर हंसी खुशी अपने आराध्य मां के पंडाल में गरबा का भरपूर आनंद लिया। मां के विसर्जन के साथ ही सभी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखने की कामना की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment