नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के महामंत्री ने दिखाए अपने इरादे
शिव वर्मा. जोधपुर
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि गत अवधि में रेल कर्मियों के हित में किए गए कार्यों एवं बकाया मांगों को हासिल करने के संकल्प के बलबूते पर एनडब्ल्यूआरईयू को पुनः मान्यता दिलाने के लिए चुनाव लडेंगे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व जंक्शन स्टेशन परिसर में एक हजार से अधिक रेलकर्मियों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि जिन संगठन ने कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया है, वे ही नकारात्मक प्रचार करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन किसी राजनैतिक पार्टी से संबंधित नहीं है। इसी कारण केन्द्र में स्थापित विभिन्न सरकारों के विरूद्ध संघर्ष करके हमने रेलकर्मियों के लिए अनेक उपलब्धियां हासिल करने में सफलता पाई है। हमारी यूनियन के कैडर की रग-रग संघर्ष से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि आठवां वेतन आयोग गठित कराने, यूपीएस में आवश्यक सुधार कराने सहित विभिन्न कैटेगिरी के कर्मचारियों की बकाया मांगों को हासिल करना हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा। जोनल अध्यक्ष मनोज परिहार ने कहा कि जीडीसीई के माध्यम से दो हजार से अधिक रेल कर्मचारी जिसमें 80% से अधिक ट्रैक मेन्टेनर है, कि केटेगिरी परिवर्तन कराकर उच्च पद पर पदोन्नति दिलाने का कार्य यूनियन ने किया है। जोनल स्तर पर यूनियन ने कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य कराए हैं जिसकी लोग कल्पना भी नही कर सकते। सभा को कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, अरूण गुप्ता, मीना सक्सैना, मोहन चेलानी, प्रमोद यादव, जगदीश सिंह, केएस. अहलावत, चेतराम मीना, महेन्द्र व्यास, शशिप्रकाश, राजीव शर्मा, आरके सिंह, पीएस नरुका, राजीव सारण, मदन गुर्जर, गजानन्द मावर, कमलेश शर्मा, दिनेश सिंह आदि ने संबोधित किया। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि यूनियन ने सिर्फ सपने ही नहीं दिखाए हैं, बल्कि उन्हें हकीकत में भी बदला है। यही कारण है कि हमारा फेडरेशन बिना किसी राजनैतिक पार्टी के समर्थन के 100 से अधिक वर्षों से जिन्दा है। उन्होनें कहा कि विभिन्न वेतन आयोग के माध्यम से रेलकर्मियों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का कार्य एआईआरएफ ने किया है। राष्ट्रीय अवकाश होने के बाद भी इतनी भारी संख्या में कर्मचारियों की सभा में उपस्थिति चर्चा का विषय रही।
नामांकन सभा के बाद सैकड़ों कर्मचारी रैली के रूप में उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय पहुंचे एवं रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह को यूनियन का नामांकन प्रस्तुत किया।