Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 11:45 am

Monday, December 9, 2024, 11:45 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर रेल मंडल पर व्यापक सफाई अभियान के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

Share This Post

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई स्वच्छता चौपाल, स्टेशनों, ट्रेनों और रेल परिसरों में स्वच्छता के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान

राखी पुरोहित. जोधपुर

रेलवे द्वारा स्वच्छता के प्रति संकल्प की प्रतिबद्धता के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। स्वच्छता पखवाडे के दौरान आमजन और यात्रियों को जागरूक कर उनकी सहभागिता के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर को रेलकर्मियों द्वारा स्वयं और दूसरो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हेतु स्वच्छता शपथ के साथ हुई।

इस अवसर पर आज मुख्य सिटी स्टेशन पर स्कूली बच्चों और रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। स्वच्छता चौपाल के माध्यम कार्यस्थलों की स्वच्छता और वेस्ट टू वेल्थ की अवधारणा जैसे मुद्दों पर कार्य किया। स्वच्छता व सुरक्षा के प्रति जागरूकता है इसके तहत यात्रियों के साथ सीधा संवाद कर उन्हें साफ-सफाई, रेलवे सुरक्षा एवं रेलवे परिसर में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) के आधार पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर सफाई व्यवस्था में भागीदारी निभाई। रेल कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ-साथ कुलियों, ऑटो चालक यूनियन पदाधिकारियों, स्काउट व गाइड, स्कूली बच्चों, गैर सरकारी संगठनों एवं यात्रियों के साथ साथ आमजन ने भी श्रमदान कर अपना योगदान दिया।

3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छ स्टेशन तथा स्वच्छ रेलगाडी दिवस के अन्तर्गत स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर स्वच्छता के स्तर को परखा गया। 7 अक्टूबर को स्वच्छ पटरी के तहत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सफाई की गई तथा शहर या कस्बों के निकटवर्ती क्षेत्र में आने वाली पटरियों के आस-पास से गंदगी हटाई गई। 8 अक्टूबर को स्वच्छ परिसर के तहत रेल परिसर, कार्यस्थल व आवासीय क्षेत्रों में सफाई की गई।

9 व 11 अक्टूबर को स्वच्छ आहार व स्वच्छ नीर दिवस में सभी खान-पान इकाईयों में स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया और सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री और पेयजल उपलब्ध हो। 12 को स्वच्छ प्रसाधन और स्वच्छ पर्यावरण के तहत टॉयलेट, लिकेज पाइप, पानी की निकासी इत्यादि से संबंधित कार्य किए गए। 13 अक्टूबर को नियमित सफाई रखने वाली इकाइयों के बीच स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस मनाया गया। स्वच्छता पर स्कूली बच्चों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 14 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए अभियान दिवस मनाया गया।

इस क्रम में जोधपुर, मेड़ता रोड, पाली मारवाड़, नागौर, नोखा और भगत की कोठी सहित अन्य स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों द्वारा पानी को खाली प्लास्टिक के बोतलों एवं अन्य प्लास्टिक उत्पादों के वेस्ट से आकर्षक गमले एवं सुंदर कलाकृतियां बना कर कचरे के बेहतर उपयोग का संदेश दिया गया। 15 अक्टूबर को पखवाड़ा का समापन विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ किया गया। रैली में स्काउट व गाइड और सफाई कर्मचारियों, NGO, स्कूली बच्चों, गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों ने पोस्टर, बैनर और नारों से यात्रियों एवं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment