शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर के द्वारा जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाईकर्मचारी, दिव्यांग एवं अन्य पिछडा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को कम ब्याज दर पर स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध करवाने की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ज्योतेश्वर महादेव मंदिर, ज्योति नगर, चांदणा भाखर में आयोजित किया गया।
जागरूकता शिविर में शीशराम चावला, संयुक्त निदेशक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम, मुख्यालय जयपुर द्वारा निगम की NSKFDC, NSFDC, NSTFDC, NHFDC, NBCFDC योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु उपस्थित जनसमूह को योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। मनमीत कौर संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम जोधपुर ने निगम की PMAJAY बैंकिंग योजना में मुद्रा ऋण योजना/पोप ऋण योजना में बैंकों के माध्यम से 50000 से 500000 तक स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन करने हेतु प्रेरित किया एवं उक्त योजना में लाभार्थी को अनुजा निगम द्वारा ईकाई लागत का पचास प्रतिशत अथवा अधिकतम 50000 रूपये का अनुदान अनुजा निगम द्वारा स्वीकृत किये जाने की जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर में 110 लाभार्थियों को अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं के पेम्पलेट एवं आवेदन पत्र निःशुल्क वितरित किये गये। दो शिविर में विभिन्न बैंकों में जिला समन्वयक भी उपस्थित हुए, जिन्होंने आषार्थियों द्वारा ऋण हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने पर ऋण स्वीकृत करने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। महावीर कांकरिया (संस्थापक) जियो और जीने दो, एडवोकेट विजय शर्मा (पर्यावरण प्रेमी) ने शिविर में उपस्थित होकर सभी का स्वागत किया एवं दिव्यांग लाभार्थियों के ऋण आवेदन करवाने के कार्य में सहयोग प्रदान किया। रमेश चन्द्र, जानकीदास चौहान, उत्तम शर्मा, श्रवणलाल आचार्य, किरण कंवर, रामभक्त, अशोक चौहान, राजेन्द्र व्यास, महेन्द्र मेघवाल, भीयाराम, जवान बंग गोस्वामी व बैंक अधिकारी, ई मित्र संचालक उपस्थित रहे।