Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 7:45 am

Saturday, December 7, 2024, 7:45 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

130 पुरुषों व 31 महिलाओं ने रक्तदान किया

Share This Post

शिव वर्मा. फलोदी

श्री साधु मार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय संत आचार्य रामेश की आज्ञानुवर्तीनी शासन दीपिका साध्वी वंदनाश्री के सान्निध्य में आचार्य नानेश की पच्चीसवी पुण्य तिथि एवं आचार्य रामेश का आचार्य पदारोहण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। उक्त अवसर पर आचार्य नानेश एवं वर्तमान आचार्य रामेश के गुणों की चर्चा करते हुए साध्वी वंदनाश्री ने आचार्य नानेश के समतामय संदेश एवं आचार्य रामेश के व्यसन मुक्ति अभियान पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। महाराज की प्रेरणा से 100 से भी अधिक श्रावक विकाओं ने सामूहिक रूप से आयम्बिल तप के प्रत्याख्यान महराज के मुखारबिंद से लिये और उसकी अनुपालना की। आध्यात्मिक क्षेत्र के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में भी श्री साधुमार्गी जैन संघ,फलोदी के सदस्यों ने फलोदी स्थित ओसवाल न्याती नोहरा में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 130 पुरुषों एवं 31 महिलाओं ने रक्तदान दिया। शिविर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, सभापति पन्नालाल व्यास, जैन समाज अध्यक्ष गोपाल गुलेच्छा, श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष हुक्मचन्द पिंचा, समता महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता पिंचा, समता युवा संघ के अध्यक्ष प्रेमराज संचेती, महामंत्री देवेन्द्र वैद्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री साधुमार्गी जैन संघ, महिला मंडल, समता युवा संघ, स्थानीय जैन समाज एवं फलोदी के गणमान्य नागरिकों का उक्त रक्तदान शिविर की सफलता में विशेष सहयोग रहा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment