Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 10:35 pm

Sunday, April 20, 2025, 10:35 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नाकोड़ा तीर्थ पर 21-22 दिसंबर को विनायकिया महासम्मेलन होगा

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

नाकोड़ा तीर्थ पर 21 व 22 दिसंबर को विनायकिया महासम्मेलन आयोजित होगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में तप आराधकों का बहुमान किया जाएगा। अधिवेशन में ख्याति प्राप्त संगीत कलाकार वैभव बाघमार परमात्मा भक्ति की धूम मचाएंगे। सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई है।

श्री अखिल भारतीय विनायकिया परिवार संस्था के मीडिया प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि गत 2 वर्ष के अंतराल के बाद आपस में सभी विनायकिया भाईपा परिवारों का मेल मिलाप परिचय हेतु भाईपा की नाकोड़ा तीर्थ पर विनायकिया सम्मेलन के साथ साथ दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत परमात्मा पूजा अर्चना भक्ति भावना, विविध सांस्कृतिक व मनोरंजक सहित जिन विनायकिया परिवार सदस्यों ने इस वर्ष में, सिद्धितप, मासक्षमण, वर्षितप (चल रहा हो), क्षेणिकतप, आदि दीर्घतप की तपस्याओं का बहुमान किया जाएगा। जिनके परिवार में दीक्षा, संघ निकाला, नवानूँ (99), चौमासा आदि करवाया हो तो फॉर्म में अवश्य लिखें। अध्यक्ष चम्पालाल, मंत्री भंवरलाल ने बताया कि विनायकिया तृतीय भाईपा सम्मेलन आयोजन के लाभार्थी खंडप निवासी श्राविका रेशमीदेवी मोहनलाल देवीचंद, नेमीचंद उत्तमकुमार, किरणकुमार स्व गिरधारीलाल विनायकिया परिवार हालोल होगे। भाईपा पधादिकारी सदस्यगणों ने एक ऐतिहासिक अनुपम अनुठा यादगार महासम्मेलन में देश भर से विनायकिया भाईपा को आने का भाव भरा न्यौता दिया। सम्मेलन तैयारियों को लेकर भव्य रूप दिया जा रहा है ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment