राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में गत वर्ष प्रारम्भ किए गए राजस्थान के प्रथम मॉडल उपपंजीयक कार्यालय में गुरुवार को राकेश जैन ने उप पंजीयक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
जैन का स्थानान्तरण उप पंजीयक बांरा से उप पंजीयक 6 जोधपुर के पद पर हुआ है। जिसका कार्यालय जेडीए परिसर जोधपुर में चल रहा है। नवपदस्थापित उपपंजीयक जैन ने बताया कि जोधपुर शहर में स्थित यह कार्यालय आवागमन के लिए भी बहुत ही सुविधाजनक है। रीडर सैफअली खान ने बताया कि जोधपुर तहसील क्षेत्र, लूणी उपपंजीयक क्षेत्र, झंवर उपपंजीयक क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री सहित पट्टा पंजीयन कार्य भी जेडीए परिसर में स्थित मॉडल उपपंजीयक कार्यालय में तत्परता से किया जा रहा है। हम आमजन को बेहतर पंजीयन सेवा देने के लिए सदैव तत्पर है और जनता में भी इस कार्यालय के प्रति अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है।
