Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 6:28 am

Monday, April 7, 2025, 6:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आधार कार्ड व परिचय पत्र बिखरे पड़े मिले, पुलिस ने जलाकर नष्ट किया

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित दशहरा मैदान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आधार कार्ड व परिचय पत्र की फोटो कॉपिया मिली। जिसे सूचना पर पुलिस ने जला कर नष्ट किया।

रावण दहन मैदान में स्थित सरकारी विद्यालय में सैकड़ों की तादाद में फोटो कॉपियां बिखरी थी। कस्बे के विभिन्न क्षेत्र के ग्रामीणों की सैकड़ों की तादाद में आधार कार्ड व परिचय पत्र की फोटो कॉपियां बिखरी हुई मिली। कई फोटोकापी पर ग्रामीणों के मोबाइल नंबर भी थे। इन प्रतिलिपियों का दुरूपयोग होने की आशंका भी थी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर भाग संख्या 182 व 183 भी लिखा हुआ था तथा बीएलओ के नाम व उनके मोबाइल भी अंकित है। हो सकता है या संभवतया यह प्रतिलिपियां किसी बीएलओ की हो सकती है। गांव के लोग आधार कार्ड व परिचय पत्र की प्रतिलिपियां या किसने फेंकी और क्यों फ़ेंकी सहित कई कयास लगा रहे हैं। कई जवाबदार और जिम्मेदार कर्मचारी ऐसी हरकत के जिम्मेदार होंगे। घटना की सूचना एसडीएम मृदुला शेखावत ने पुलिस को मौक़े पर जाने के आदेश किए। जिस पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी फोटो कॉपियों को एकत्रित कर जला कर नष्ट किया। इस दौरान थानाधिकारी राजूराम विश्नोई, पटवारी नैनाराम खोजा, एचसी श्रीराम मीणा व एचसी सूखी चौहान व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment