Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 6:31 am

Monday, April 7, 2025, 6:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एलिवेटेड के लिए शहरवासी उत्साहित, गज्जू बना का जोधपुर पहुंचने पर स्वागत

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का रविवार को संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत अभिनंदन किया।

जोधपुर में एलिवेटेड रोड निर्माण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने का उत्साह और हर्ष जनप्रतिनिधियों एवं आमजन में नजर आया। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, उप महापौर किशन लड्ढा, निगम उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी, देवेंद्र सालेचा, करणी सिंह खींची, विजय राजौरिया, इंद्रा राजपुरोहित, कमलेश गोयल, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत का गर्मजोशी से स्वागत किया।

शिवकुमार सोनी के नेतृत्व में सोजती गेट व्यापारी संघ ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया। जोधपुर अल्प प्रवास के दौरान किए गए स्वागत अभिनंदन के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्वागत अभिनंदन के दौरान सभी इस बात को लेकर उत्साहित नजर आए कि जोधपुर के विकास को पंख लग रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मल्टीलेवल फोरलेन एलिवेटेड रोड का कार्य शीघ्र आरम्भ होगा। इससे जोधपुर की हार्ट लाइन पर यातायात में सुगमता आएगी। शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कृत संकल्पित और कटिबद्ध हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment