Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, November 21, 2024, 1:34 pm

Thursday, November 21, 2024, 1:34 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

पुनीत कुमार रंगा उदयपुर में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए

Share This Post

राखी पुरोहित. बीकानेर 

राजस्थानी और हिंदी के युवा साहित्यकार पुनीत कुमार रंगा को उनके उत्कृष्ट साहित्य संवहन एवं संवद्र्धन में अमूल्य योगदान देने बाबत ‘अदबी उड़ान राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कार-2024’ से आज प्रात: उदयपुर स्थित साहित्य अकादमी के सभागार में अदबी उड़ान संस्था एवं साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक भव्य समारोह के तहत समादृत किया गया।
आयोजक संस्था के संस्थापक खुर्शीद शेख ‘खुर्शीद’ ने बताया कि पुनीत कुमार रंगा को बतौर बाल साहित्यकार राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करना संस्था के लिए गौरव की बात है, आपने आगे बताया कि संस्था के राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि जर्नादन राय नागर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंग थे। वहीं अन्य अतिथियों में समाजसेवी प्रेम भंडारी, शबीर के. मुस्तफा एवं वरिष्ठ साहित्यकारा किरण बाला ‘किरण’ थे।
पुनीत कुमार रंगा को सम्मान स्वरूप माला, दुप्पटा, मेवाड़ी पाग, प्रतीक चिन्ह, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं नगद राशि अर्पित कर अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में अपना उदï्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि कुलपति सारंग ने कहा कि संस्था द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्रीय सम्मान प्रदत करना स्वस्थ परंपरा है वहीं बाल साहित्यकार का सम्मान करना आज की महत्ती जरूरत है, ताकि इससे नई पीढ़ी प्रेरण ले सके।
समारोह अध्यक्ष समाजसेवी मुस्तफा ने कहा कि साहित्य का सम्मान करना समाज का दायित्व है। विशिष्ट अतिथि प्रेम भंडारी एवं किरण बाला ने सभी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए विशेष तौर से बाल साहित्य को रेखांकित किया।
अपने सम्मान के प्रति उत्तर में पुनीत कुमार रंगा ने कहा कि पुरस्कार मिलना एक सृजनात्मक चुनौती है, जिसके माध्यम से मेरा सृजन दायित्व और अधिक हो गया जिसे मैं स्वीकार करता हूं। मेरे सम्मान के लिए मैं संस्था, आयोजकों एवं अतिथियों का साधुवाद ज्ञापित करता हूं।
राष्ट्रीय स्तरीय अदबी उड़ान पुरस्कार समारोह 2024 का सफल संचालन करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार-शायर अब्दुल समद राही एवं नूतन बेदी ने सम्मानित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय बहुआयामी साहित्यकार, काव्य साहित्यकार, राजस्थानी भाषा साहित्यकार, बाल साहित्यकार, महिला साहित्यकार, नवोदित (पुरुष) साहित्यकार, नवोदित (महिला) साहित्यकार, गज़़ल साहित्यकार एवं विशिष्ट साहित्यकार पुरस्कार 2024 से समादृत होने वाली देश के विभिन्न भागों से आयी हुई पुरस्कृत होने वाली प्रतिभाओं के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। भव्य समारोह का संचालन अब्दुल समद राही और नूतन बेदी ने किया। सभी का आभार संस्था के खुर्शीद शेख ‘खुर्शीद’ ने किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment