राखी पुरोहित. जोधपुर
वैदिक सनातन धर्म प्रचार समिति, शारदा बिस्सा स्मृति मेमोरियल ट्रस्ट एवं जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित महिला पीजी काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद् भगवत गीता प्राकट्य दिवस पर गीता जयंती समारोह का आयोजन आगामी मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी मोक्षदा एकादशी बुधवार, 11 दिसम्बर 2024 को कमला नेहरू नगर स्थित महिला पीजी काॅलेज में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सुबह 11.30 बजे से मनाया जायेगा।
कार्यक्रम के समन्वयक गोल्डी बिस्सा ने बताया कि श्रीमद् भगवत गीता प्राकट्य दिवस पर कार्यक्रम की शुरूआत पंडित विजयदत्त पुरोहित द्वारा श्रीमद् गीता पूजन से होगा। कार्यक्रम में गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी जिसमें जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. सरोज कौशल, प्रेरक वक्ता अयोध्या प्रसाद गौड एवं आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी मनीष सोलंकी गीता के तीसरे अध्याय में वर्णित गीता समस्त विश्व को दिव्य चक्षु देकर सबको निस्काम भाव से कर्तव्यपरायण बनाने की महती शिक्षा पर विशेष प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज के चेयरमैन प्रो. पी.एम. जोशी करेंगे तथा विशिष्ठ अतिथि सचिव प्रो. डाॅ. कैलाशनाथ व्यास एवं प्राचार्य श्रीमती डाॅ. मनोरमा उपाध्याय होंगे।