पूर्व नरेश गजसिंह ने पूजा अर्चना के साथ किया धर्मशाला का लोकार्पण
शिव वर्मा. जोधपुर
श्री राणी भटियाणी जसोल धाम में धर्मशाला का लोकार्पण बुधवार को गरिमामय समारोह में हुआ। धर्मशाला का लोकार्पण पूर्व नरेश गजसिंह ने मां जसोल सहित मंदिर परिसर स्थित समस्त मंदिरों में छप्पन व्यंजनों का भोग लगाकर किया। इस अवसर पर महारानी हेमलता राज्ये उपस्थित थीं। संत महात्माओं का गजसिंह ने बहुमान किया।
कार्यक्रम में इन संतों का रहा सान्निध्य
श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल के सचिव गजेन्द्र सिंह जसोल ने बताया कि लोकार्पण समारोह के अवसर पर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति तुलसाराम महाराज, गढ़ सिवाना गादीपति नृत्य गोपाल राम महाराज, साध्वी मां पूर्ण प्रज्ञा, बिजोलाई बालाजी आश्रम जोधपुर के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, बाबा रामदेव मंदिर राइका बाग जोधपुर महंत गणेशपुरी महाराज, ज्योतिषाचार्य जोधपुर किशन गिरी महाराज, कृष्ण पंथी महेंद्र सिंह गुढा मांगलिया का सान्निध्य रहा।
इन अतिथियों की रही गरिमामय में उपस्थिति
लोकार्पण समारोह के अवसर पर पूर्व नरेश करोली कृष्ण पाल सिंह, विधायक शेरगढ़ बाबू सिंह राठौड़, विधायक सिवाना हमीर सिंह भायल, विधायक शिव रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल ,पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलेक्टर बाड़मेर सुशील कुमार यादव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिद्धार्थ दीप, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालोतरा भुवनेश्वर सिंह चौहान रावत त्रिभुवन सिंह बाड़मेर, भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल, ब्रिगेडियर शक्ति सिंह, श्रीमती सुनीता भाटी, बालोतरा नगर परिषद की पूर्व सभापति श्रीमती प्रभा किशोर सिंघवी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने धर्मशाला लोकार्पण कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया । अपने संबोधन में उन्होंने रावल मल्लीनाथ राणी रूपादे की भक्ति आधारित जीवनी के बारे में अवगत कराते हुए उनके बताए सामाजिक समरसता के पद चिन्हों का वर्णन किया व धर्मशाला के निर्माण कार्यों में योगदान देने वाले ठेकेदारों, कारीगरों, मजदूरों, सफाईकर्मियों तथा संस्थान कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से निर्मित धर्मशाला तैयार है । उन्होंने बताया कि मां जसोल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की विभिन्न नदियों का जल लाकर प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरू की जाएगी।कार्यक्रम का संचालन अमित दवे ने किया।
विकास कार्यों की दी जानकारी
जसोलधाम धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में स्वागत उदबोधन राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चन्द्र सिंह जसोल ने दिया उन्होंने जसोलधाम द्वारा दस वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए संस्थान द्वारा चिकित्सा, पर्यावरण, जल संग्रहण तथा शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में किये गये कार्यों का उल्लेख किया।
इन्होंने डाला निर्माण कार्यों पर प्रकाश
अर्नोदय आर्किटेक्ट कीर्ति सिंह जयपुर ने जसोल धाम परिसर में हुए विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए उपस्थित मां जसोल के भक्तों को संपूर्ण निर्माण कार्यों एवं डिजाइनिंग के बारे में अवगत करवाया।