श्याम भक्ति सेवा संस्थान परिवार ने 100 मूर्तियों के संकल्प को साकार करना किया शुरू कर दिया है। संतों और बीएसएफ अधिकारियों के सानिध्य में विधि विधान से लगी पहली श्याम मूर्ति, मंत्रोच्चारण और आरती के साथ आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों श्याम भक्तों ने अपनी उपस्थिति कराई दर्ज, पहले चरण में 100 मंदिर 100 श्याम बाबा मूर्ति अभियान के तहत 1 साल में 5 लाख श्रद्धालुओं तक पहुंचने का है लक्ष्य
शिव वर्मा. जोधपुर
खाटू वाले श्याम बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती जा रही श्रद्धा और आस्था के चलते अधिक से अधिक श्याम भक्तों तक श्याम बाबा के दर्शन की अभिलाषा को पूरा करते हुए श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा “घर घर श्याम, हर घर श्याम जोधपुर में 100 मंदिरों में श्याम बाबा की 100 मूर्ति लगाने की पहल की गई है। सबसे पहले बीएसएफ मुख्यालय में मंत्रोच्चारण के साथ श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की गई है। इसके संत समुदाय और बीएसएफ के अधिकारियों के अलावा सैकड़ो श्याम भक्त गवाह बने।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत की देखरेख में आयोजित श्याम बाबा की पहली मूर्ति के स्थापना के अवसर पर पंडित अजय कमलेश दवे द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति को अभिमंत्रित किया गया। विधि विधान से की गई पूजा अर्चना के अलावा श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित किए जाने का यह आयोजन बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा के मुख्य महंत राम प्रसाद महाराज, साध्वी प्रीति प्रियंमवंदा और संस्कृत अकादमी की पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जया दवे के अलावा बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग (सपत्नीक) के सानिध्य में आयोजित किया गया, इस अवसर पर रामस्नेही संत मदनदास महाराज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों ने बड़ी संख्या में शिरकत की तो वहीं श्याम भक्ति सेवा संस्थान परिवार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्साह के साथ शिरकत की। इस अवसर पर श्याम बाबा की 100 मूर्तियां तैयार करने वाले मूर्तिकार जयशंकर चौहान और उनकी पुत्री, पूजा संपन्न करने वाले पंडित अजय कमलेश दवे, पूजा पाठ में सहयोग करने वाले नरेंद्र कुमार, अजीत सिंह और पीसी झा को सम्मानित भी किया गया। सचिव राजकुमार रामचंदानी ने आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य लक्की गोयल, हेमन्त लालवानी और कृष्णा गौड़ का विशेष सहयोग रहा।
संस्थान अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने इस अवसर पर बताया कि, श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए शुरू किये गए “घर-घर श्याम, हर घर श्याम” अभियान की शुरुआत के पहले चरण की पहली शुरुआत के पुनीत अवसर पर संतों के अलावा बीएसएफ के अधिकारियों का सान्निध्य मिलने और श्याम भक्तों के अपार सहयोग के कारण अब यह तो निश्चय हो गया है कि केवल 100 नहीं बल्कि 1100 मूर्तियां श्याम बाबा की पूरे मारवाड़ में जरूर लगा पाएंगे। यह श्याम बाबा का आशीर्वाद ही है कि सीमा सुरक्षा बल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शक्तिशाली ऑर्गेनाइजेशन और देश की पहली रक्षा पंक्ति के रूप में विख्यात बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में संतों और बीएसएफ के अधिकारियों के सानिध्य में हम सभी को श्याम बाबा की पहली मूर्ति स्थापित करने और वहां पर पहली आरती में शामिल होकर प्रसाद पाने का सुनहरा अवसर मिला है। पहले चरण में जोधपुर शहर में 100 मूर्तियों का लक्ष्य है उसके बाद जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, पाली और नागौर में प्रति जिला 100- 100 मूर्ति और उसके अलावा इन जिलों में गौशालाओ में स्थित मंदिरों में भी श्याम बाबा की मूर्ति लगाने का लक्ष्य है। पहले चरण में 100 मूर्ति लगाने के पीछे एक साल में 5 लाख श्रद्धालुओं को सीधा श्याम बाबा से जोड़ने का उद्देश्य है, औसतन एक मंदिर में एक साल में लगभग 5000 श्रद्धालु किसी ने किसी अवसर पर आते हैं और उस अनुसार 100 मंदिरों में 1 साल में 5 लाख श्रद्धालु आते हैं। इस अवसर पर साध्वी प्रीति प्रियंमवंदा ने मोक्ष ग्यारस पर प्रकाश डालते हुए श्याम बाबा के लगातार बढ़ते जा रहे पर्चे का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों की आस्था और विश्वास से श्याम बाबा के प्रति आमजन का लगाव बढ़ रहा है और जब लगाव बढ़ जाता है तो श्रद्धा और अधिक बढ़ जाती है। मदन दास महाराज ने श्याम बाबा के लगातार बढ़ते जा रहे आमजन के श्रद्धा और विश्वास पर कहा कि जिस भावना से हम ईश्वर को ध्याते हैं ईश्वर उसी रूप में आशीर्वाद देते हैं। आईजीएमएल गर्ग ने श्याम भक्ति परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्याम भक्त परिवार की सदस्य बिंदु टाक, नीतू कच्छवाहा और मोहित हेड़ा ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सचिव राजकुमार रामचंदानी ने बताया कि, संस्था की स्थापना के साथ श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के उद्देश्यों की पालना में संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत और पूरी टीम ने सामूहिक रूप से संकल्प लेकर एक वर्ष में विभिन्न श्याम भक्ति के अलावा सामाजिक सरोकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर साकार करते हुए आगे बढ़ाने का काम किया और अब घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान के तहत 100 मंदिर, श्याम बाबा की 100 मूर्ति लगाने के संकल्प को पूरा करने के चलते शुरुआत बीएसएफ मुख्यालय में स्थित मंदिर में श्याम बाबा की मूर्ति लगाने के साथ की गई है। इस अवसर पर मदन दास महाराज, बीएसएफ के डीआईजी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों ने श्याम बाबा के भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।