Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 1:20 am

Monday, January 20, 2025, 1:20 am

LATEST NEWS
Lifestyle

25वां जोधपुर पोलो 2024: कैवलरी-रॉयल इनफील्ड ने वी पोलो और जयपुर यूएसपीए ने जोधपुर को हराया

Share This Post

एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप टूर्नामेंट : शनिवार को रहेगा अवकाश, रविवार को टूर्नामेंट में खेले जाएंगे दो मैच

शिव वर्मा. जोधपुर 

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें शुक्रवार को एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट के दूसरे दिन दाे मैच खेले गए। पहले मैच में कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीम ने वी पोलो को छह के मुकाबले आठ गोल कर दो गोल के अन्तर से हरा दिया। वहीं दूसरा मैच भी समान हैण्डीकेप छह गोल की टीमों जोधपुर और जयपुर यूएसपीए के बीच खेला गया, जिसमें जयपुर यूएसपीए की टीम दो के मुकाबले पांच गोल कर तीन गोल के अन्तर से मैच जीत गई। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह तथा नरेन्द्र सिंह जयपुर मैदान में उपस्थित थे।

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि दोपहर 2.00 बजे समान हैण्डीकेप छह गोल की टीमों के बीच खेले गये पहले मैच में वी पोलो टीम की ओर से छह हैण्डीकेप के विदेशी खिलाड़ी सेंटियागो माराम्बियो ने पहले चक्कर में दो गोल व तीसरे चक्कर में एक गोल किया। दो हैण्डीकेप के खिलाड़ी हूर अली ने तीसरे चक्कर में दो गोल व नीमित मेहता ने पहले चक्कर में एक गोल किया। चौथे चक्कर में यह टीम कोई गोल नहीं कर पायी। मुकाबले में कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीम की ओर से खेलते हुए तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी सिमरन शेरगिल ने पहले व तीसरे चक्कर में दो-दो गोल व दूसरे चक्कर में एक गोल किया। तीन हैण्डीकेप के ही साथी खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने तीसरे चक्कर में एक व चौथे चक्कर में दो निर्णायक गोल किए।

उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे खेले गये दूसरे मैच में जोधपुर टीम का प्रदर्शन आज साधारण ही रहा। टीम के दो हैण्डीकेप के खिलाड़ी अंगद कलान ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। टीम का अन्य कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया। मुकाबले में जयपुर यूएसपीए टीम के तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी एच.एच. महाराजा जयपुर पद्मनाथ सिंह ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चार हैण्डीकेप के साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ी लांस वाटसन ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। साथी खिलाड़ी सलीम आजमी ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया। दोनों ही टीमें पहले चक्कर में कोई गोल नहीं कर पायी। दोनों ही मैचों के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे, पहले मैच के रैफरी सिद्धांत शर्मा व दूसरे मैच के रैफरी धु्रवपाल गोदारा थे व कांमेन्ट्री राजवी शैलेन्द्रसिंह व अंकुर मिश्रा ने सम्मिलित रूप से की।

मैच के दौरान इनकी रही उपस्थिति

पूर्व महाराज नरेन्द्र सिंह जयपुर, मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित वीएसएम (से.नि.), ब्रिगेडियर शक्तिसिंहजी, कर्नल गिरेन्द्र सिंह, हर्षवर्धनसिंह भांवरी व दिग्विजयसिंह भांवरी, जबरसिंह इंदा, हितेन्द्र सिंह शिकारपुरा, दुर्जनसिंह भाटी सहित अनेक देसी-विदेशी पोलो प्रेमी मैदान में उपस्थित थे। शनिवार को अवकाश होने के कारण कोई मैच नहीं खेला जायेगा। रविवार को एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 1.45 बजे इण्डियन नेवी व कैवलरी-रॉयल इनफील्ड के बीच व दूसरा मैच दोपहर 2.45 बजे बेदला पोलो व जयपुर यूएसपीए टीमों के बीच खेला जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment