Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 1:56 am

Thursday, January 16, 2025, 1:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

संवित धाम में गिरि राजेश्वरी देवी हवन आज

Share This Post

प्रत्येक रविवार को हो रहे हैं पंचदेव व गुरु हवन

भरत जोशी. जोधपुर

स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज द्वारा दईजर लाछा बासनी में स्थापित संवित धाम आश्रम में पंचदेव हवन और गुरु हवन के तहत दूसरे रविवार 15 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से देवी हवन होगा। इसमें देवी अथर्वशीर्ष , देवी कवच, श्री सूक्त के मंत्रों ओर वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां दी जाएगी। पंडित अंकित छंगाणी के आचार्यत्व में स्थापित पीठ पूजन , भगवान गणपति पूजन के पश्चात भगवती गिरि राजेश्वरी देवी का विस्तार से पूजन और अभिषेक होगा। संत सरोवर सोमाश्रम अर्बुदाचल के अधिष्ठाता स्वामी संवित नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में प्रातः 12 बजे पूर्णाहुति होगी।

संवित साधनायन संस्थान की सह सचिव लक्ष्मी सोनी और शेखर थानवी ने बताया कि सनातन वैदिक धर्म की रक्षार्थ, पर्यावरण की शुद्धि और नई पीढ़ी में भारतीय संस्कार देने के लिए धार्मिक,आध्यात्मिक अनुष्ठान, वैदिक पूजा, हवन नियमित रूप से संवित धाम में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लगातार 6 रविवार के आयोजन में प्रत्येक रविवार को पंचदेव हवन व गुरु हवन का आयोजन हो रहा है। पहले रविवार को गणपति हवन संपन्न हो चुका है तथा दूसरे रविवार 15 दिसम्बर को गिरि राजेश्वरी देवी हवन होगा । उसके बाद आने वाले रविवार से रुद्र हवन, श्रीविष्णु हवन, सूर्य हवन और छठे रविवार को गुरु हवन का आयोजन किया जाएगा। देवी हवन में श्रीसूक्त, रुद्र सूक्त, पुरुष सूक्त ओर देवी के शत नामावली से आहुतियां दी जाएंगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment