पंकज बिंदास. जोधपुर
मलमास के धार्मिक व पावन अवसर पर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर नौ स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में अनाथ व निराश्रित बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास के हितार्थ आयोजित भक्त शिरोमणि नरसी भगत के चरित्र पर आधारित पाँच दिवसीय “नानी बाई रो मायरो” कथा में कथावाचक अनिल देवड़ा ने कहा कि यदि भक्तों को प्रसन्न करना हो तो उन्हें भगवान की कथा सुनाई जाती है और भगवान को प्रसन्न करना हो तो भक्त की कथा सुनाई जाती है।
मंच संचालक मदन सुथार ने बताया कि कथा में भागवताचार्य रामविचार महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। महाराज ने सत्संग को संबोधित करते हुए भक्त, भक्ति व भगवान के मध्य संबंध व सत्संग की महिमा का वर्णन किया। कथा में भगवान कृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए भक्ति में सराबोर हो गए। कथा की पूर्णारती 27 दिसंबर को होगी। कथा में भक्तों व भामाशाहों से प्राप्त धन राशि को अनाथ व निराश्रित बच्चों की शिक्षा व उनके पालन पोषण हेतु खर्च की जाएगी ।
इस मौके सुरेश वैष्णव, डॉ. हंसराज रावल, बाबूलाल गौड़, प्रमोद कुमार, आत्मानंद, अमित कुमार, पी.एम. माथुर सहित अनेक श्रद्धालु कथा रसपान का लाभ ले रहे हैं।