Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 4:59 pm

Sunday, February 16, 2025, 4:59 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आध्यात्मिक महोत्सव में भजन-वाणी एवं लोकगीत की रसधारा बही

Share This Post

राखी पुरोहित. बीकानेर 

महान् संत खाखी बाबाजी महाराज के बरसी के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव के दूसरे दिन आज प्रातः से नत्थूसर गेट के बाहर राज रंगा बगेची स्थित बाबा जी की समाधि स्थल एवं नव निर्मित मन्दिर में भजन-वाणी एवं लोकगीतों की रसधारा बही।
राज रंगा पंचायती ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी कमल रंगा ने बताया कि आज आध्यात्मिक महोत्सव में लोकप्रिय भजन गायक मुन्ना सरकार एवं पार्टी द्वारा एक से एक सुन्दर भजनों की जानदार-शानदार प्रस्तुति देकर वातावरण में भजनों की गूंज भर दी। वहीं प्रसिद्ध वाणी गायक शंकर व्यास और अमरचंद व्यास ने एक से एक मधुर वाणियों को सस्वर प्रस्तुत कर वातावरण को वाणिमय कर दिया। इसी कड़ी में ख्यातनाम लोक कलाकार-गायक मदन गोपाल व्यास ‘जैरी’ ने लोकगीत प्रस्तुत कर वातावरण में एक अलग ही रोमांच पैदा किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्रजीत रंगा सचिव डॉ. चन्द्रशेखर ने बताया कि भजन-वाणी एवं लोकगीतों की सुन्दर एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियांे से सैकड़ों बाबाजी के भक्त-दर्शनार्थी एवं श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। इस अनूठे आध्यात्मिक आयोजन में ढोलक पर संगत दी लियाकत भाई, हारमोनियम पर मोहिसीन भाई एवं ओरगन पर जावेद ने सुन्दर संगत देते हुए भजन-वाणी एवं लोकगीतों में एक अलग ही रंगत भर दी।

ट्रस्ट के ट्रस्टी भैरूरतन रंगा ‘सन्नू’ एवं जीवणलाल रंगा ने बताया कि आज के इस आयेाजन में विशेष तौर से शिव कुमार रंगा पूर्व पार्षद, राजेश रंगा, दाऊलाल रंगा, कमल रंगा, इन्द्रजीत रंगा, गिरिराज व्यास, डूंगरदत्त, बिन्दू प्रसाद, ग्वालदास जोशी, त्रिलोक चंद, शिवम, सोहित, प्रेमरतन पुरोहित, यशवेन्द्र, पुष्पा देवी रंगा, शारदा शर्मा, राजा शर्मा, मनोहर व्यास, विकास रंगा, आयुष, शिवांश, पुनीत कुमार रंगा, अरूण व्यास, आशिष रंगा, अंकित रंगा, कन्हैयालाल सोलंकी, मगजी गहलोत, ओम प्रजापत, राजपाल प्रजापत, पुनम, गोविन्द पुरोहित, राजू, संजय, सीताराम ओझा, रामचन्द्र, अनिल, जीतु सुथार, प्रेम सुथार, मुकन्द व्यास, तुलसीराज बोहरा, छोटूलाल, महादेव, तोलाराम सारण, घनश्याम ओझा सहित सैकड़ों गणमान्यों ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाते हुए भजन-वाणी एवं लोकगीतों का भरपूर आनन्द लिया एवं बाबाजी के प्रति आस्था रखते हुए उनके दर्शन किए।
दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 को खाखी बाबा बरसी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव के अन्तिम दिन दोपहर को पंचामृत अभिषेक सांय को महाआरती एवं सांय से देर रात तक महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment