Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 2:20 am

Monday, January 20, 2025, 2:20 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बैंक आफ बड़ौदा रिटायर्ड आफिसर्स सम्मान समारोह आयोजित 

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

बैंक आफ बड़ौदा रिटायर्ड आफिसर्स एसोसिएशन जोधपुर क्षेत्र द्वारा सम्मान समारोह  का आयोजन पूर्व मुख्य प्रबंधक, चिंतक शांति लाल नाहर की अध्यक्षता और पूर्व महा प्रबंधक,मोटिवेशनल गुरु एम एस चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में उम्मेद क्लब में किया गया । सम्मान के तहत  85 वर्ष पूरे करने वाले पूर्व श्रेत्रीय प्रमुख, मार्गदर्शक श्री के एम माथुर और 75 वर्ष पूरे करने वाले पूर्व वरिष्ट प्रबंधक भूरा राम चौधरी, श्री मान मल गर्ग, और श्री के सी गांधी का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ा कर , मोमेंटो और अभिनंदन पत्र प्रदान किए गए l इस अवसर पर सभी को सलाह दी गई कि वसियतनामा जरूर बनाएं एवं अपने सभी कार्डस, सावधि जमाओं एवं संम्पतियों की जानकारी परिजनों से जरूर शेयर करें यही नहीं हेल्थ बीमा कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाकर अपने पास रखें । यह भी आव्हान किया गया कि अपनी दिनचर्या में सुबह घूमना, संतुलित आहार का भी विशेष ध्यान रखते हुए स्वस्थ रहे और जिस भी रूप में आम जन की सहायता यां मदद कर सकते हैं जरूर करें । संचालन करते हुए एम एस राठौड़ ने आगामी 28 दिसम्बर को जयपुर में एसोसिएशन की राज्य स्तरीय मीटिंग के एजेंडे के बारे में जानकारी दी एवं सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए, ताकि उक्त मीटिंग में चर्चा एवं समाधान हेतु रखे जा सके l
इस अवसर पर दिनेश गौड़, जी डी देवनानी, सुरेंद्र पुरोहित, रवि गोयल, अशोक व्यास, सुरेश गौड़, डॉ पारसमल चौहान, आर एस गांधी, रामेश्वर छंगाणी,नरेंद्र श्रीमाली, अनिल तिवारी, रमेश माथुर, पी के जैन, मदन गोपाल व्यास, के के जोशी, दिनेश माथुर, शिव कैलाश शर्मा, सतीश तापड़िया, आर पी अरोड़ा,महेश जोशी,अनिल बोहरा, बी एस बीदावत के साथ कई सेवा निवृत अधिकारी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment