राखी पुरोहित. जोधपुर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 सेक्टर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्प भाषा राजमहल में समग्र शिक्षा द्वारा स्वीकृत बजट से दो कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने भूमि पूजन किया । इस अवसर पर राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत 26 बालिकाओं को सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने साइकिले वितरित की। जिससे बालिकाओं को विद्यालय आने जाने में सुविधा रहेगी। विधायक ने विद्यालय विकास हेतु राशि आवंटन की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में महेंद्र मेघवाल,पार्षद नरेन्द्र फिथानी,ब्लाक अध्यक्ष हेमन्त जानयानी ,सुमन सेन,विक्रम पंवार, सिंधी कल्चरल सोसाइटी के हरीश देवनानी,सिबिओ सिटी मूलसिंह भी उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य ललित खुशालानी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संचालन ममता मेहता व ज्योति दशोरा ने किया।