25वां जोधपुर पोलो-2024 : महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट
शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एचएच महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें गुरुवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले गये। पहला मैच दोपहर 1.45 बजे बेदला चांदना व इण्डियन नेवी के बीच खेला गया, जिसमें बेदला चांदना ने साढ़े चार के मुकाबले आठ गोल कर साढ़े तीन गोल के अन्तर से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच दोपहर 2.45 बजे जयपुर व जोधपुर टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें जयपुर की टीम चार के मुकाबले पांच गोल कर एक गोल के अन्तर से विजयी रही। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व युवराज शिवराज सिंह सहित अतिथि मोहम्मद जकी मैदान में उपस्थित थे।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पहले मैच में इण्डियन नेवी की ओर से साधारण खेल की शुरुआत हुई। टीम के पांच हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने दूसरे चक्कर में एक व चौथे चक्कर में दो गोल किये। साथी खिलाड़ी तीन हैण्डीकेप के अभिमन्यु पाठक ने चौथे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में बेदला चांदना टीम कीओर से खेलते हुए चार हैण्डीकेप खिलाड़ी अर्जेन्टीना के फेड्रिको बोडो ने पहले चक्कर में दो व दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। साथी खिलाड़ी तीन हैण्डीकेप के सैय्यद शमशीर अली ने दूसरे चक्कर में एक गोल, जबकि अशोक चांदना ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व हिम्मतसिंह बेदला ने चौथे चक्कर में एक गोल कर मैच पर अपनी कपड़ मजबूत कर ली।
उन्होने बताया कि दूसरे मैच में जयपुर व जोधपुर टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। जयपुर टीम की ओर से चौथे चक्कर में कोई गोल नहीं किया गया बल्कि रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन ही किया। टीम के चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी साऊथ अफ्रीका के लांस वाटसन ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी एच.एच. महाराजा जयपुर सवाई पद्मनाभसिंह ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में जोधपुर टीम की ओर से खेलते हुए दो हैण्डीकेप खिलाड़ी धु्रवपाल गोदारा ने पहले, दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व धनंजयसिंह राठौड़ ने चौथे चक्कर में एक गोल किया। दोनों ही मैचों के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। पहले मैच के रैफरी सलीम आजमी व दूसरे मैच के रैफरी सेंटियागो माराम्बियो रहे व कांमेन्ट्री मैच की सिद्धार्थसिंह रोहिट व राजवी शैलेन्द्रसिंह ने की।
मैदान में मेडिपल्स हॉस्पिटल की सेवाऐं जारी
25वें जोधपुर पोलो सीजन में मेडिपल्स हॉस्पिटल एम्बुलेंस सहित मेडिकल व वैटनरी सेवाऐं दी जा रही है। टीम में मेडिकल डॉक्टर्स टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. हर्षा डी व टीम व वैटनरी टीम में डॉ. महेन्द्रसिंह व उनकी टीम की अपनी सेवाऐं दे रहे हैं।
टूर्नामेंट के तहत आज खेला जायेगा एक मैच
शुक्रवार को एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट के तहत दोपहर 3 बजे वी बेदला चांदना व वी पोलो के बीच टूर्नामेंट का अगला मैच खेला जायेगा।