पंकज बिंदास. जोधपुर
जांगिड़-सुथार समाज व शिल्पकारों के आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा का जयंती महोत्सव 10 फरवरी को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इसके संदर्भ में शास्त्रीनगर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन कार्यालय में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में बैठक आयोजित हुई।
श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल ने बताया कि बैठक में भगवान श्री विश्वकर्मा के 80वें जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन संबंधित रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें महोत्सव की पूर्व संध्या पर 9 फरवरी को बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर सहित शहर व गांव में स्थित विभिन्न मंदिरों में “एक शाम भगवान श्री विश्वकर्मा के नाम” भजन संध्या का आयोजन होगा। समाज की प्रतिभाओं को समाज पटल पर लाकर अपनी अनूठी पहचान बनाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन, सम्मान समारोह में 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने एवं स्नातकोत्तर में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व उपलब्धि हासिल करने, सरकारी नौकरी में चयनित अभ्यार्थी व प्रशासनिक स्तर पर सम्मानित विभुतियों को सम्मानित करने, 10 फरवरी को मंदिरों में ध्वजारोहण, हवन के पश्चात मसुरिया स्थित छात्रावास में सम्मान समारोह व छात्रावास से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बाईजी का तालाब स्थित स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर मे विभिन्न झांकी युक्त शोभायात्रा निकालने पर विचार विमर्श हुआ। सम्मानित किए जाने वाले अभ्यर्थी, प्रतिभाएं व विभुति अपनी अंकतालिका, फोटो और आवश्यक दस्तावेज 31 जनवरी तक श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
श्री पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा ने बताया कि जल्दी ही आयोजित की जाने वाली आगामी बैठक में श्री जांगिड़ पंचायत, श्री पंचायत की उप संस्थाओं और समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की मेजबानी में महोत्सव की रुपरेखा को मूर्त रूप दिया जाएगा और महोत्सव के बैनर व निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।
इस मौके श्री पंचायत के ज्योतिस्वरुप धनेरवा, सोनाराम बुढल, वीरेंद्र भाकरेचा, बाईजी का तालाब मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, एडवोकेट हरीश जांगिड़, गोपीकिशन जांगिड़, हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, मिश्रीलाल कुलरिया, मंदिर कमेटी मातृशक्ति विनती भाकरेचा, स्नेहलता जादम, सुनीता शर्मा, रक्षा शर्मा, प्रेमलता दम्मीवाल सहित श्री पंचायत व मंदिर कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य डीपी शर्मा, हनुमान दुगेशर, एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, ललित बुढल, अशोक जांगिड़, रामदेव जांगिड़, अक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे।