राहुल ओझा. जोधपुर
किला रोड स्थित रिक्तेश्वर भैरूनाथ मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष संजय दवे ने बताया कि बुधवार रिक्तेश्वर भैरूनाथ मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय इस लीग का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें चांदबावड़ी ए टीम ने भैरूनाथ ए टीम को हराकर खिताब हासिल किया। विजेता टीम को ट्रॉफी और 21,00 रुपये नकद प्रदान किए गए। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विजय दवे, एडवोकेट,धनंजय दवे, कालीचरण, दीपक ओझा द्वारा उप विजेता टीम, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट नेटर को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन में गर्वित जोशी, मयंक, जयप्रीत, अरुण, विशाल, गिरिराज, राहुल ओझा एवं समस्त मित्रगण मौजूद रहे।