Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 1:43 am

Thursday, January 16, 2025, 1:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

34वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेला आज से, सीएम शर्मा करेंगे उद्घाटन

Share This Post

रामलीला मैदान में 19 जनवरी तक आयोजित होगा मेला
प्रतिदिन होगी बिजनेस सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं

राखी पुरोहित. जोधपुर

लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त, जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित होने वाले पश्चिमी हस्तशिल्प उत्सव 2025 का गुरुवार को शुभारंभ होगा। शाम 4 बजे आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिह शेखावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान के विधि एवं न्यायमंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्यमंत्री के के विश्नोई होगें। 09 जनवरी से 19 जनवरी तक शहर के रामलीला मैदान मे आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। राइजिंग राजस्थान की थीम पर आधारित यह उत्सव अपने मे अनेक खूबियां लिये हुए होगा।

मेले में 700 से अधिक स्टॉल्स के लिए बनाए गए 15 डोम

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 में कुल 15 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं और लगभग 714 स्टॉल्स तैयार की गई है। मेले में अलग-अलग साइज की स्टॉल्स तैयार की गई है।

बेट द्वारका थीम पर तैयार डोम में बेट द्वारका के दर्शन होंगे साकार

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि इस बार मेले में बेट द्वारका थीम पर 80 गुणा 170 का विशेष डोम तैयार करवाया जाएगा। इस डोम में बेट द्वारिका के मार्ग की ही तरह सुरंग तैयार की जाएगी और उसमे बेट द्वारकाधीश का मंदिर भी बनाया जाएगा। इस टनल में प्रवेश करने के साथ ही हर किसी को यह एहसास होगा कि वह बेट द्वारका की ही यात्रा कर रहा है और इस टनल में समुद्री जीव , वनस्पतियों का भी जीवंत प्रदर्शन होगा।

प्रतिदिन आयोजित होगा रक्तदान शिविर

रक्तदान महादान के संकल्प को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ जोधपुर ग्रेटर के सहयोग से प्रतिदिन रक्तदान कैंप आयोजित किया जाएगा। वहीं मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की गई है।

30 फीट की लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की ” स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ” प्रतिमा

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि यह वर्ष सरदार पटेल वल्लभभाई पटेल का 150 जयंती वर्ष है और केंद्र सरकार ने 2 वर्ष तक जन्म शताब्दी महोत्सव बनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में देश को एक और अखंड बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 30 फीट की ” स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ” की स्थापना की जाएगी।

20 फीट की शिव प्रतिमा भी होगी आकर्षण का केंद्र

भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत इस मेले में आने वाले लाखों लोगों के लिए 20 फुट की विशेष शिव प्रतिमा भी सेंट्रल पंडाल के बाहर लगाई जा रही है। यह प्रतिमा हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करेगी और मेले में आने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सेल्फी प्वाइंट भी होगा।

महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

मेले के दौरान 10 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2ः00 बजे से 5ः00 बजे के बीच महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह सभी प्रतियोगिताएं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होगी और प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को मेला आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

यह होगी प्रतियोगिताएं

10 जनवरी को पूजा थाली सजावट और ब्लॉक प्रिन्टिग प्रतियोगिता
11 जनवरी को गीता बाल संस्कार प्रतियोगिता
12 जनवरी को दो आयु वर्ग में शतरंज प्रतियोगिता
13 जनवरी को अग्नि रहित पाक कला (फायरलैस कुकिंग) प्रतियोगिता एवं फैशन शो
14 जनवरी को गायन प्रतियोगिता एवं पॉट पेन्टिग
15 जनवरी मेहन्दी एवं गेम वाली गपशप प्रतियोगिता
16 जनवरी बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता
17 जनवरी को मारवाडी रजवाडी पहनावे पर आधारित फैशन प्रतियोगिता
18 जनवरी को ” मै हू अहिल्या बाई” एकल अभिनय का कार्यक्रम

हर शाम होगी सांस्कृतिक संध्या से गुलजार

आम जन के आकर्षण के लिए प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से 10 बजे तक मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 9 जनवरी को रविंद्र जाणी एंड पार्टी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टैंड अप कॉमेडी शो। 10 जनवरी को मध्य प्रदेश उज्जैन के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनोज रिया भगवान महादेव पर विशेष प्रस्तुति। 11 जनवरी को प्रख्यात कवि अनामिका जैन ” अंबर “मेरठ की ओर से राष्ट्रीय भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां। 12 जनवरी को मुंबई के चित्र लेखा सैन एंड पार्टी की फिल्मी गीतों पर प्रस्तुतियां। 13 जनवरी को आयोजित होने वाली भजन संध्या में जगदीश हर्ष की टीम की भजन प्रस्तुति। 14 जनवरी को गुरप्रीत सिंह मुंबई की टीम में सुप्रसिद्ध गायक साईं राम अय्यर म्यूजिकल नाइट। 15 जनवरी की शाम राजस्थानी लोक कलाकारों के नाम। 16 जनवरी को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं की ओर से फैशन शो। 17 जनवरी को गायक बी मुकेश और आकाश की ओर से रफी एवं किशोर कुमार के पुराने फिल्मी गीतों पर प्रस्तुतियां। 18 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन।

प्रतिदिन होंगे बिज़नेस सेमीनार

मेले में 10 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
10 जनवरी को एग्री बिजनेस विषय पर सेमिनार। 11 जनवरी को सीएसआईआर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर सेमिनार। 12 जनवरी को डिजिटल डिटॉक्स और साइबर अवेयरनेस को लेकर विशेष सेमिनार। 13 जनवरी को सहकारिता एवं उद्यम विषय पर सेमीनार। 14 जनवरी को बिजकिड्स ” ए जर्नी टुवर्ड्स बिगनिंग एंटरप्रेन्योर ” विषय पर सेमिनार। 15 जनवरी को माइन्स एंड मिनिरल्स पर सेमिनार। 16 जनवरी को पॉल्यूशन कंट्रोल विषय पर सेमिनार। 17 जनवरी को आईआईएम मुंबई की ओर से न्यू बिज़नेस अपॉर्चुनिटी विषय पर सेमिनार। 18 जनवरी को डायरेक्ट टैक्स पर सेमिनार।

उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
मेला संयोजक और लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि उद्योग उत्सव हमारी कला व संस्कृति का भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करता है। उत्सव की ही शाम देश एवं दुनिया के लोकप्रिय कलाकारों की प्रस्तुति की जाएगी।

लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने बताया कि यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विविधता आकर्षण का केंद्र रहेगी।

आज शाम मशहूर कॉमेडियन जॉनी प्रस्तुति देंगे

सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुंबई के और लाफ्टर चैलेंज से लोकप्रिय स्टैंडिंग कॉमेडियन रविन्द्र जॉनी अपनी विशेष चूहुल बाज़ी से शाम को यादगार बनाएंगे। सचिव पंकज लोढ़ा ने बताया कि इसी के साथ राजस्थानी लोक कार्यक्रम मशहूर कोरियोग्राफर अनुपमा वकील के निर्देशन में “रंग रंगीलो राजस्थान की प्रस्तुति की जाएगी। लोक कला के इस रंगारंग कार्यक्रम का प्रोडक्शन लोक कलाकार लक्ष्मीकांत “छेनू” करेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment