Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 12:34 am

Thursday, January 16, 2025, 12:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एसडीएम मांगेराम चौहान को मिला पर्यावरण योद्धा का सम्मान

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन जो कि एक गैर-लाभकारी संगठन है,  के द्वारा एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान को पर्यावरण पर निरंतर कार्य करने के लिए श्री रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन हमीरपुर द्वारा पर्यावरण योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया।मांगेराम को उनके पर्यावरण संरक्षण के विचार पर देश और विदेश में कई सम्मान मिल चुके है। ये संगठन पर्यावरण संकट, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, मृदा संरक्षण, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने और दुनिया में कुपोषण से निपटने के साथ-साथ पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए खाद्य अपव्यय को रोकने के लिए काम कर रहा है। संगठन वर्तमान में सरकारों, व्यवसायों और अन्य गैर-लाभकारी संगठनों और नागरिकों के साथ मिलकर काम करता है ताकि पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान विकसित किया जा सके।

संगठन हितधारकों के बीच संबंध भी बनाता है और दुनिया भर में विकास को लागू करने और बढ़ावा देने में भी मदद करता है, इसके फाउंडर और सीईओ डॉ रघुराज प्रताप सिंह है। ये फाउंडेशन अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर देता है। रोजगारपरक शिक्षा और सामाजिक जागरूकता भी इस संगठन के दूसरे कार्य है। इनके कार्यों के लिए विभिन्न मंचों पर संगठन सम्मानित भी हो चुका है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment