राखी पुरोहित. जोधपुर
ऑल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन जोधपुर शाखा ने अपनी जायज़ मांगों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय में धरना रखा। उपरोक्त धरने मे NZIEA के पदाधिकारियों का पूरा समर्थन एवं सहयोग मिला। AIIPA के उपाध्यक्ष सुरेश बिस्सा ने बताया बताया कि पेंशनर्स को मिलने वाली मेडिक्लेम पॉलिसी में कई प्रकार की खामियों को दूर करके सुधार करने की मांग की गई ताकि सभी पेंशनर्स को पूरा मेडिक्लेम पॉलिसी का लाभ मिल सके। जिस तरह से लाइफ़ स्पान बढ़ रहा है उसी के तहत प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप की भी मांग की गई और निगम के एम्पलॉइज का वेतन का रिवीजन होता है लेकिन पेंशनर्स का पेंशन का रिवीज़न नहीं होता है। इसके तहत LIC मैनेजमेंट ने पेंशनर्स को ex-gratia भुगतान किया लेकिन एक्स ग्रशिया भुगतान करने में मैनेजमेंट ने भेदभाव की नीति अपनायी केवल 70 आयु के ऊपर के पेंशनर्स को ही एक्स gratia का लाभ दिया गया। सभी पेंशनर्स को एक समान DA देने की भी माँग की गई। इसके तहत AIIPA के जोधपुर यूनिट के 100 से अधिक सदस्य ने अपनी भागीदारी निभाई तथा सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
एनसी भाटी, सुरेश बिस्सा, एसएन पारीख, जितेंद्र पारीख, भगवानसिंह गहलोत, जगतप्रकाश गौड़ ने संबोधित किया। अनिल बालानी, सुरेश बोहरा, सुरेश भूतड़ा, बसंत परिहार, पीएस भाटी, एमएल व्यास, केके गुप्ता आदि उपस्थित थे।