छोटे-छोटे बच्चों को भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से जोड़ने का अभिनव प्रयास किया
पारस शर्मा. जोधपुर
रामलीला मैदान में चल रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के तहत शनिवार को बच्चों के लिए गीता बाल संस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मेला समन्वयक महावीर चौपड़ा ने बताया कि मेले में प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी ने बताया कि आमतौर पर बच्चे पूरा दिन घर पर टीवी और मोबाइल में अपना समय व्यतीत करते हैं और इस कारण हमारे युवा पीढ़ी संस्कारों से दूर होती जा रही है । लघु उद्योग भारती ने पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में गीता बाल संस्कार कार्यक्रम के माध्यम से इन छोटे-छोटे बच्चों को भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से जोड़ने का अभिनव प्रयास किया है। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नंदिनी बंसल ने बताया कि शनिवार को गीता बाल संस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें वरिष्ठ उद्यमी एवं अखिल भारतीय पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष उमेश लीला एवं सुमित्रा लीला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम 60 से अधिक बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
गीता के श्लोकों की संगीतमयी प्रस्तुति दी
गीता बाल संस्कार से धनेश सोनी के सान्निध्य में बच्चों ने बेहतरीन अंदाज में संगीत मयी गीता पाठ की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मोहित कर दिया। बच्चों ने मंगलाचरण, नित्य पठनीय श्लोक और नियमों के श्लोकों का उच्चारण किया। ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। साथ ही बच्चों ने नित्य नियम भी करके बताए। कार्यक्रम में मंजू सारस्वत, बिंदु जैन, मीनू दुगड़, इंदु बाला अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, मनीषा शर्मा, निधि सिंह, सुधा गर्ग, स्वाति शर्मा, अरुणा राठी, संगीता माथुर, उमा अग्रवाल सहित लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर आशीष पुरोहित ने किया।