Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:32 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:32 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

कसीदा क्रिएशन ने जीता विंटर कप का फाइनल

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर

5वें यूएस क्रिकेट अकेडमी विंटर कप 2024-25 के फाइनल मुकाबले में क़सीदा क्रिएशन ने राजहंस टेक्नोक्रेट्स को 151 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क़सीदा क्रिएशन के कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार शतक लगते हुए 109 , कृष्णा सिंह 68 व हिमांशु सिंह के नाबाद 18 रनों के योगदान से 7 विकेट खोकर 247 रन बनाये। प्रिंस नेगी ने 3 व अंकित मंडल ने 2 विकेट हासिल किये। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजहंस टेक्नोक्रेट्स 96 रन पर ऑल आउट हो गयी। हिमांशु पेड़ीवाल ने 22 , शिवम बंजारा ने 20 व रजनीश पासवान ने 13 रनो का योगदान दिया। कृष्णा सिंह ने 4 , भरत सिंह 3  व प्रथम यादव ने 2 विकेट हासिल किये। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच कृष्णा सिंह रहें।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरोहित, क़सीदा क्रिएशन के संचालक धर्मेंद्र भारती , जब्बर सिंह जाखड़ , कृष्णा राठौड़ व भाजपा प्रवक्ता पी.एन माथुर (पार्षद) उपस्थित रहें। अकेडमी संचालक उत्पल सेन गुप्ता , संयोजक पियूष जांगिड़ व लवजीत सिंह ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के प्लेयर ऑफ द सीरीज कृष्णा सिंह चौहान , बेस्ट बैट्समैन हरमनप्रीत , बेस्ट बॉलर संयुक्त रूप से प्रिंस नेगी व अरविन्द विश्नोई (खेजड़ली) व बेस्ट फील्डर ईश्वर विश्नोई को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment