अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
शहर की काव्य संस्था “खुश दिलान-ए जोधपुर के त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। संस्था की बैठक में नव वर्ष की शुभ कामनाओं के साथ दीपा परिहार ने नववर्ष पर सुन्दर काव्य रचना सुनाई। गोष्ठी में संस्था के किशनलाल गर्ग ने निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराये। जिसमें अध्यक्ष पद पर संदीप भांडावत, सचिव पद पर डॉ. वीडी दवे, उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट एनडी निम्बावत व राजेश भेरवानी एवं कोषाध्यक्ष पद पर विमल श्रीवास्तव निर्विरोध चुने गये। गोष्ठी में किशन लाल गर्ग, संदीप भांडावत, डॉ. प्रोफेसर वी. डी. दवे, विमल श्रीवास्तव, श्याम गुप्ता, गोविन्दराम, राजेश भेरवानी, डॉ. आर. एस. राठौड, डॉ. तृप्ति गोस्वामी “काव्यांशी”, रवीन्द्र माथुर, ज्ञानेश्वरी दीक्षित, रजा मोहम्मद खां, हर्षद सिंह भाटी, लीला कृपलानी, जे. के. माहेश्वरी, आर. आर. यादव, राजेन्द्र गहलोत, छगनराज राव एवं पंकज बिंदास आदि उपस्थित रहे।
