अरुण माथुर. जोधपुर
प्रताप नगर स्थित हनुमान शनिधाम में 19 जनवरी को श्री खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके पत्रक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर टीकम सांखला, चन्द्र प्रकाश आसेरी, पूनमचंद डाबी, भोमाराम गोयल, योगिता खींची उपस्थित थे। मन्दिर के महन्त गोपाल महाराज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे हवन से शुरू होगा। पंडित देवेंद्र दाधीच के सान्निध्य में यजमान पूनमचंद खींची, योगिता खीची, राकेश डाबी व हिना डाबी आहुतियां देंगे। राजेश गुप्ता के सान्निध्य में विजय सारस्वत, प्रवीण पवार, प्रताप पंवार, श्यामलाल डाबी, गुड्डी लखारा, लक्ष्मी चौहान व महेंद्र भजनों की प्रस्तुति देंगे। दो बजे मूर्ति स्थापित की जाएगी। दोपहर 3:00 बजे व तत्पश्चात महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण की जाएगी।
