Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 4:03 am

Sunday, February 9, 2025, 4:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

खाटू वाले श्याम बाबा की 100 मूर्तियां कल 100 मंदिरों-दफ्तरों-होटलों में विराजित करेंगे

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर

श्याम भक्ति सेवा संस्थान का घर-घर श्याम-हर घर श्याम अभियान जारी है। 19 जनवरी को खाटू वाले श्याम बाबा की 100 मूर्तियां मंदिरों, दफ्तरों और होटलों में विराजित की जाएंगी।  महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा मुख्य गादीपति रामप्रसाद महाराज, हाईकोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, गीता प्रचार मंडल सचिव राजेश लोढ़ा और एनसीबी निदेशक घनश्याम सोनी के सानिध्य में गीता भवन में विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण से पूजा की जाएगी । मूर्ति अभिमंत्रित, विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद 100 स्थानों पर स्थापित होगी।

श्याम बाबा की मूर्तियां,जोधपुर के विभिन्न मंदिरों के अलावा शिक्षण संस्थाओं, अस्पतालों, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी श्याम बाबा की मूर्ति होगी स्थापित। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी जोधपुर में 19 जनवरी रविवार को श्याम भक्ति को लेकर एक ऐसा इतिहास रचने की तैयारी की गई है जिसके चलते न केवल यह अपने आप में एक अनूठा रिकार्ड होगा बल्कि अकेले जोधपुर में श्याम बाबा की 100 मूर्तियां स्थापित होने के साथ ही संस्थान का घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान भी साकार होता नजर आयेगा। 19 जनवरी को गीता भवन में एक साथ 100 मूर्तियों की पूजा अर्चना करने के बाद मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों सहित अन्य संस्थानों में स्थापित होंगी।

श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सचिव राजकुमार रामचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि,संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत के नेतृत्व और निर्देशन में श्याम भक्ति और सामाजिक सरोकारों को पिछले 1 साल से लगातार समर्पित श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा अपने उद्देश्यों में शामिल किए गए खाटू वाले श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार के उद्देश्य से अकेले जोधपुर में विभिन्न मंदिरों सहित अन्य संस्थाओं में 100 श्याम बाबा की मूर्ति लगाने का संकल्प लिया गया था। उसी के चलते टीम भावना से इस तरह के परिणाम सामने आए हैं कि जोधपुर में श्याम भक्तों की स्वयं की इच्छा और समर्पण के चलते यह ऐतिहासिक क्षण सामने आया है जब श्याम बाबा के प्रति भाव को और मजबूत करने के उद्देश्य से संस्थान का संकल्प पूरा होता रहा है।

श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि,हमारे संकल्प को पूरा करने के साथ 19 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे श्याम बाबा की 100 मूर्तियों का सामूहिक पूजन पंडित मांगीलाल दाधीच और अन्य पंडितों की टीम द्वारा विधिविधान और मंत्रोच्चारण के साथ कराया जाएगा। श्याम भक्ति सेवा संस्थान का घर-घर श्याम – हर घर श्याम अभियान के तहत आयोजित यह मूर्ति पूजन और वितरण कार्यक्रम बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा मुख्य गादीपति राम स्नेही सन्त रामप्रसाद महाराज, राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, गीता प्रचार मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा और एनसीबी निदेशक घनश्याम सोनी के सानिध्य में होगा। गीता भवन में विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण मूर्तिया अभिमंत्रित की जाएगी और विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद 100 स्थानों पर स्थापित होने वाली श्याम बाबा की मूर्तियां मंदिरों के पुजारियो, ट्रस्टियों, समिति के पदाधिकारियो और संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सौंपी जाएगी। श्याम भक्तों की खुद की इच्छा और आगे होकर श्याम बाबा के प्रति दिखाई गई भक्ति के चलते जोधपुर के विभिन्न मंदिरों के अलावा शिक्षण संस्थाओं, अस्पतालों, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित होने जा रही है, एक तरह से यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है कि कोई संस्थान अपने ईष्ट को लेकर एक साथ 100 मूर्तियों को अलग-अलग स्थान पर स्थापित करके श्याम भक्ति को बढ़ावा दे रही है, हालांकि हमारा उद्देश्य किसी प्रकार का रिकॉर्ड बनाना या उसको प्रचारित करना नहीं है,श्याम बाबा के भाव से जुड़े इस संकल्प को घर-घर पहुंचना हमारा लक्ष्य है जिसमें हम लोग श्याम बाबा की कृपा से सफल हुए हैं।

संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गठित की गई आयोजन समिति के प्रयासों से इस आयोजन को मूर्त रूप दिया गया है,आयोजन समिति में राजकुमार रामचंदानी,जगदीश कुमार, कृष्णा गौड़, लक्की गोयल, हेमन्त लालवानी, रमेश खंडेलवाल, जीवन जाखड़, पुखराज जांगिड़, दिलीप मेहता, मोहित हेड़ा, जितेन्द्र राजपुरोहित, दीक्षित परिहार, निश्चल सोलंकी, राजेंद्र पुरोहित, कन्हैयालाल सबनानी, अनुपमा सांखला, नीतू कच्छवाहा, मंजू प्रजापति, बिंदु टाक, रश्मि जांगिड़, मोनिका टाक, नेहा असवानी, ललिता शर्मा, प्रदीप कुमार, मनीष गहलोत, नवीन भाटी, गौतम उपाध्याय, दीपक भूतड़ा और प्रतिभा केसवानी शामिल है।उन्होंने बताया कि, जोधपुर के विभिन्न मंदिरों के अलावा अलग-अलग स्थानो पर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी चक्रधारी मंदिर गीता भवन, नवग्रह मंदिर, किला रोड़, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर, सुरपुरा, श्री अचलेश्वर हरा भरा महादेव मंदिर, ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर, जालोरियों का बास, सुन्दर बालाजी मंदिर, बिजोलाई आश्रम, हनुमान शनिधाम मंदिर, प्रताप नगर, रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर, श्री करणी मंदिर, रामतालेश्वर महादेव मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर, शिव शक्ति महादेव मंदिर, बिजलेश्वर महादेव मंदिर, महादेव मंदिर मधुबन, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, जाडेश्वर महादेव मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, सीएचबी, शिवालय शिव मंदिर शिकारगढ़, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर लालसागर, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर शिव शक्ति नगर, साईं बाबा मंदिर, हंसमुख बालाजी मंदिर, भद्रेश्वर महादेव मंदिर, चौखा,भद्रेश्वर गौशाला मंदिर, चौखा, तिरुपति बालाजी मंदिर, पीपाड़, मोगरिया नाडा बालाजी मंदिर, पीपाड़, श्री नृसिंह मंदिर, पीपाड़, श्री हनुमान मंदिर, पीपाड़, बाबा रामदेव मंदिर, पीपाड़, ठाकुर जी का मंदिर, सोमेसर, ठाकुर जी का मंदिर, बालेसर, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्यालय महादेव मंदिर, हाईकोर्ट कॉलोनी मंदिर, करंटेश्वर महादेव मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर, खोखरिया बेरा, पार्क हैरिटेज शिव मंदिर, मनोकामेश्वर महादेव मंदिर, शिव पार्क, भोलेश्वर महादेव मंदिर, सीएचबी, कृष्ण मंदिर, नागोरियों का बास, सोमेश्वर महादेव मंदिर, सेंट्रल जेल मंदिर, हनुमान मंदिर बोरुंदा, जेलू गागाड़ी गौशाला मंदिर, कन्हैया गौशाला, कल जी आश्रम, बालसमन्द रोड़, लवकुश, नवजीवन संस्थान, जोधाणा वृद्ध आश्रम, आस्था वृद्ध आश्रम, नारी निकेतन, बालिका गृह, किशोर गृह, बाल शोभा गृह सीएचबी, बाल शोभा गृह, बागर चौक, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, संपर्क सेवा संस्थान, अपना घर आश्रम, गुरु कृपा मानसिक विमंदित गृह, नेत्रहीन विकास संस्थान, प्रज्ञा निकेतन सेवा संस्थान, अनुबंध वृद्ध आश्रम, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, नेत्रहीन विद्यालय, आंगणवा, गवर्नमेंट कॉलेज छात्रावास, जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, सरदारपुरा गर्ल्स स्कूल, डीपीएस स्कूल, शिकारगढ़, राजीव गांधी नर्सिंग कॉलेज, संस्कार बीएड कॉलेज, केएन गर्ल्स कॉलेज, केएन गर्ल्स हॉस्टल, उत्कर्ष लाइब्रेरी, एसएलबीएस कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, ऐश्वर्या कॉलेज, होली स्पिरिट स्कूल, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस, आरएसी, ग्रामीण पुलिस लाइन, महात्मा गांधी अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, वसुन्धरा अस्पताल, आरोग्यम आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कमला नेहरू अस्पताल, जीरा मंडी, दाऊ री ढाणी, फनवर्ल्ड, होटल श्री राम एक्सीलेंसी, सिटी होम, निराली ढाणी, होटल चंद्रा ग्रांड, श्री पार्शनाथ, भंडारी एक्सपोर्ट, होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी, होटल प्रेसीडेंट, होटल एपेक्स और होटल लॉर्ड्स इन शामिल है। इन मूर्तियों को बनाने का काम जोधपुर के सिवांची गेट क्षेत्र के रहने वाले कारीगर जयशंकर चौहान और उनके परिवार जनों ने बड़ी ही मेहनत और श्रद्धा भाव से बनाया है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment