अरुण माथुर. जोधपुर
सिंधु यूथ इंटरनेशनल के तत्वावधान में व पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, सिंधी गुरसंगत दरबार के सहयोग से अमर शहीद हेमू कालानी का 83 वां बलिदान दिवस श्रद्धा से मनाया जायेगा ।
सिंधु यूथ के महासचिव अशोक मूलचंदानी ने जानकारी देते बताया कि 21 जनवरी को सरदारपुरा स्थित सिंधु भवन के पास शहीद हेमू कालानी चौराहे पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा । प्रातः 11 बजे शहीद हेमू की प्रतिमा को गंगाजल, दुग्ध अभिषेक किया जायेगा। तथा चौराहे को विशेष रूप से सजाया जाएगा। तत्पश्चात श्रद्धांजलि समारोह मे गणमान्य व्यक्ति , जनप्रतिनिधि, श्री के के अबिचंदानी मॉडर्न स्कूल ( एजुकेशन सोसायटी ) के बच्चें रैली के रूप मे पधारकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे तथा राष्ट्रगान के साथ समापन होगा।
