26 जनवरी को होगा मेडिकल शिविर, बैनर का विमोचन किया
अरुण माथुर. जोधपुर
पूज्य सिंधी पंचायत, शक्ति नगर एवं भारतीय सिंधु सभा जोधपुर राजस्थान के तत्वावधान में अमर बलिदानी हेमू कालानी का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
पंचायत अध्यक्ष लखमीचन्द किशनानी ने बताया कि 21 जनवरी को शाम 5:00 बजे अमर बलिदानी हेमू कालानी के शहीदी दिवस पर देशभक्ति गानों की प्रस्तुति के साथ शहीद को नमन किया गया। इस अवसर पर शक्ति नगर पंचायत द्वारा अगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले निशुल्क मेडिकल जांच शिविर के बैनर का विमोचन किया गया। भारतीय सिंधू सभा प्रदेश मंत्री प्रदीप गेहाणी ने कहा कि सिन्ध के सपूत हेमू कालानी का जीवन नौजवानों में प्रेरणा देने वाला है, देशभक्ति की ऐसी भावना अनुकरणीय है। पंचायत के तीरथ डोडवानी ने कहा कि नई पीढ़ी को ऐसे सिन्ध के सपूतों से देश प्रेम और समाज के प्रति तन मन धन से सेवा करने का गुण लेना चाहिए। कार्यक्रम में हेमू कालानी की प्रतिमा पर पुष्पदान कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में दीपक जनवानी, भगवान चौथवानी, पद्मा केवलानी महिला मण्डल के प्रबुद्धजनों सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
