सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
पीपाड़ नगरपालिका में नव नियुक्ति अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर भाटी का संपूर्ण बावरी समाज बावरी सेवा संस्थान पीपाड़ द्वारा स्वागत किया गया। तहसील अध्यक्ष हुकमाराम सोलंकी बोरुंदा की अगुवाई में अधिशाषी अधिकारी का स्वागत किया गया। इस दौरान बावरी समाज अध्यक्ष हुकमाराम सोलंकी बोरुंदा, दिलीप, मोहनराम सांखला, शोभाराम फौजी, हेमाराम, भरतराम, भूपेंद्र सोलंकी, देवाराम सोलंकी, रामचंद्र सोलंकी, सोहनराम नाड़सर, रमेश भाटी, जियाराम नानण, बीरबल भाटी व घनश्याम भाटी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।
