Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:43 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:43 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस मनाया

Share This Post

विद्यार्थियों ने रंग भरो व भाषण प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह, सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केद्र

राखी पुरोहित. जोधपुर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्प भाषा राजमहल, 17 सेक्टर, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर के विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता आंदोलन के सिपाही शहीद हेमू कालानी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।
समय-समय पर उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना  भी जरूरी है जिनकी याद में हम आजआजादी की सांस ले रहे हैं ऐसे ही नायकों में से एक थे हेमू कॉलोनी।राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्प भाषा तथा सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्प भाषा राजमहल, 17 सेक्टर, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर के विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता आंदोलन के सिपाही शहीद हेमू कालानी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, रंग भरो प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एव विद्यार्थियों और प्रबुद्धजन वार्ता की आयोजन किया गया। इस मौके पर हेमू कालानी की जीवनी से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई , इसके अलावा सेल्फी प्वाइट पर भी सिंधी समाज के लोगों में फोटो खींचे।

विद्यालय के प्राचार्य ललित खुशलानी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए आयोजित रंग भरो प्रतियोगिता में रानी , रवि कुमार, कृष्णा तथा  भाषण प्रतियोगिता में लता, मंछा, नीलिमा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । दीपा आसवानी, रेखा धनकानी, गोविंद करमचंदानी ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। जबकि ममता मेहता,ज्योति दशोरा ने रंग भरो प्रतियोगिता में, मकबूल खान,योगेश्वर सिंह,इंदुबाला जोशी,कविता ने भाषण प्रतियोगिता में तथा प्रवीण चौहान,सुशीला शेखावत,नवीन सिंह गुर्जर ने प्रदर्शनी निर्माण में अपना सहयोग दिया।

सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के सचिव विजय भक्तानी ने जानकारी दी कि सिंधी समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा विद्यार्थियों को शहीद हेमू कालानी के आजादी के आंदोलन में किए गए संघर्ष और अन्य  क्रांतिकारी शहीदों के इतिहास और उनके बलिदान के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक , वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी, पूर्व अध्यक्ष अशोक कृपलानी, रितिका मनवाणी, सिंधी  यूथ वेलफेयर के भगवान शिवलानी,दयाराम परियानी, नरेंद्र लोकवाणी, सिंधी यूथ इंटरनेशनल के अशोक मूलचंदानी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हेमंत जानियानी, बासनी पंचायत के अध्यक्ष सुनील मीरचंदानी, सिंधु सेना के संजय चंदीरामानी, भारतीय सिंधु सभा के प्रदीप गेहानी, के अतिरिक्त विजय  संभवानी, रमेश चंद्र राठी, सुधीर गुप्ता, प्रेम झामनानी, गोविंद राम सबनानी, नारायण खटवानी राजकुमार आसुदानी,  गुरमुख रेलवाणी, भगवान भोजवानी, हरिकिशन गोलानी, जय किशन खुशालानी, अशोक टेकवानी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हेमू कालानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर  बलिदान दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment