थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी को न्याय मिले
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा पुलिस थाने में बुधवार को ग्रामीण एडिशनल एसपी भोपालसिंह लखावत ने निरीक्षण कर अधिनस्थ पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने थाने के थानाधिकारी कार्यालय, माल खाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, एचएम कार्यालय, मेस व बैरक का निरीक्षण किया। पेंडिंग मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान थाने के विभिन्न मामलों के बारे में थानाधिकारी सुरेश विश्नोई से जानकारी ली। वहीं थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मी से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाने में की जाने वाली जनसुनवाई की फीड बैक भी ली। सभी परिवादियों से सालीनता से उनकी समस्या सुनकर उनका सही समाधान करने की बात कही। मिडिया से रूबरू होते हुए एडिशनल एसपी ने कहा कि इसी वर्ष थाने बिल्डिंग निर्माण को लेकर जगह भी चयनित की जा चुकी है। जो इस वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए नफरी बढ़ाने की बात कही। इस दौरान थानाधिकारी सुरेश कुमार विश्नोई, हेड कांस्टेबल श्रीराम मीणा, मुख्य आरक्षी मनोज बेरवा, एचसी सरोज मीणा, बद्रीनारायण मीणा, सुमन, रामेश्वर नेहरा, राधेश्याम, सुषमा, रामनरेश, रामराज भंवरिया, सुभाष व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
