Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 4:25 am

Sunday, February 9, 2025, 4:25 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मैं खेलेगा क्रिकेट प्रतियोगिता में 900 से ज्यादा क्रिकेटर दिखाएंगे जलवा, बैट-बॉल में होगा घमासान

Share This Post

आईपीएल की तर्ज पर 45 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता

पारस शर्मा. जोधपुर 

सूर्यनगरी जोधपुर में एक बार फिर जल्द ही बैट और बॉल के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है। सैफन लूब्रिकेंट के तत्वावधान में जोधपुर के युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से” में खेलेगा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है।

26 मार्च से रेलवे स्टेडियम में शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता 45 तीनों तक चलेगी। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि करीब 7 वर्ष पहले हमने जोधपुर में आईपीएल की तर्ज पर युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए वृहद स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें जोधपुर के कई युवा क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उस प्रतियोगिता में वर्तमान में भारतीय व राजस्थान और आईपीएल टीम के सदस्य कई क्रिकेटरों ने भी भाग लिया था। उन्होंने कहा कि एक बार फिर जोधपुर के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मैं खेलेगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

तीन कैटेगरी में आयोजित होगी क्रिकेट प्रतियोगिता मुख्य समन्वयक रिहांशु धवन ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। पहली कैटेगरी में टेनिस बॉल से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जो पूरी प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी, वहीं दूसरी कैटेगरी में लेदर बॉल से क्रिकेट प्रतियोगिता होगी और यह प्रतियोगिता भी नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। इस वर्ग में रणजी मैच, अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने वाले या आरसीए रजिस्टर्ड खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेंगे। तीसरी कैटेगरी में ओपन एंट्री होगी जो नेदर बॉल से खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में रणजी प्रतियोगिता, राज्य, राष्ट्रीय याअंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले और आरसीए रजिस्टर्ड क्रिकेट खिलाड़ी भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी

प्रतियोगिता के लिए बनेगी कुल 80 टीम सीफान निदेशक आकाश जैन ने बताया कि मैं खेलेगा” क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 80 टीम बनाई जाएगी। टेनिस बॉल के लिए 32 टीम, नॉन आरसीए रजिस्टर्ड लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 32 टीम और लेदर बॉल ओपन कैटेगरी के लिए 16 टीम में बनाई जाएगी।

विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार मुख्य संयोजक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मैं खेलेगा” क्रिकेट प्रतियोगिता में आकर्षक इनाम राशि भी रखी गई है। टेनिस बॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000, नॉन आरसीए रजिस्टर्ड प्लेयर की लेदर बॉल प्रतियोगिता के विजेता को 61000 और लेदर बॉल ओपन कैटिगरी वाली प्रतियोगिता के विजेता को आरएस100000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

बेस्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, स्तर पर दिया जाएगा मंच मुख्य सह समन्वयक किशोर कुमार और राजीव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की ओर से बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. प्रत्येक कैटेगरी में चयनित होने वाले बेस्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रए आईपीएल जैसी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा । और तीनो ही स्टेज के बेस्ट प्लेयर को सीफान लुब्रिकेंट कंपनी ‌द्वारा अपना ब्रांड एम्बेसडर बनने का मौका दिया जाएगा

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment