श्रावक कमल बैद ने अगला कार्यक्रम लाडनूं में करने की घोषणा की
पारस शर्मा. जोधपुर
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अहिंसा क्रांति परिवार द्वारा आयोजित मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान समारोह जोधपुर में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में आयोजित किया गया। जिसमें देश के 100 से भी अधिक व्यक्तियों को पत्रकारिता एवम समाज सेवा , परोपकार , जीव दया ,के क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रदान किया गया। अहिंसा क्रांति परिवार द्वारा प्रदान किए गए।
आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में कमल बैद , सुरेंद्र मेहता , देवेंद्र गेलडा, गैलेक्सी क्वीन ऑफ़ इंडिया सिद्धि जोशी अहिंसा क्रांति के प्रमुख मुकेश नाहर, सुरेंद्र मुणोत एवं मां अन्नपूर्णा सेवा संस्थान धामनोद के प्रमुख दीपक प्रधान रहे।
कार्यक्रम के क्रम में सर्वप्रथम आयोजन के प्रमुख अतिथि कमल बैद का तिलक माला एवं ढोलबाजों के साथ स्वागत किया गया एवं उन्हें ढोल एवं बैंड बाजा के साथ मंच तक लाया गया आयोजन के क्रम में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष समस्त अतिथियों एवं अहिंसा क्रांति के प्रमुख मुकेश नाहर, सुरेंद्र मुणोत, अभिषेक जैन सुरेंद्र मेहता, गैलेक्सी क्वीन ऑफ़ इंडिया सुश्री सिद्धि जोहरी द्वारा सम्मान किया गया। आयोजन के क्रम में सर्वप्रथम मंगलाचरण किया गया एवं जोधपुर की छोटी सी बालिका अभिशा जैन ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सुरेंद्र मेहता ने जाने-माने समाजसेवी विशाखापट्टनम से आए कमल बैद के विषय में बताया और उनकी समाज सेवा को काव्य रचना के द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अरुण सिंह चौहान द्वारा किया गया।
जाने-माने समाजसेवी वॉकर्स क्लब इंटरनेशनल के जनसंपर्क अधिकारी कुबेर दाता दानदाता कमल बैद का जोधपुर अहिंसा क्रांति दैनिक समाचार पत्रिका द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सिद्धि जोहरी गैलेक्सी क्वीन इंडिया के हाथों कमल बैद को मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान लाइफटाइम अचीवमेंट व भामाशाह से सम्मानित किया गया। इसी के साथ सभी प्रमुख अतिथियों को अहिंसा क्रांति परिवार की ओर से मुकेश नाहर , सुरेन्द्र मुणोत , अभिषेक जैन , दीपक प्रधान द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अहिंसा क्रांति के द्वारा एवं मां अन्नपूर्णा सेवा संस्थान द्वारा की गई इस मुहिम का स्वागत किया एवं श्रीमान कमल बैद ने कहा कि आगे भी यह कार्यक्रम जहां भी होगा मेरा पूरा सहयोग रहेगा एवं मैं भी उपस्थित रहूंगा। इसके साथ सभी ने अहिंसा क्रांति के प्रमुख मुकेश नाहर एवं उनकी धर्मपत्नी का माला पहनाकर अभिनंदन किया। यह दूसरा अवसर है जब अहिंसा क्रांति के सौजन्य से पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित हुआ है इससे पूर्व समारोह वर्ष 2024 में 7 जनवरी को जोधपुर में संपन्न हुआ था। इस सभी अतिथियों ने इस आयोजन को सराहा। इस अवसर पर इस दौरान ओमप्रकाश चोपड़ा, राहुल धारीवाल, ओम जैन, राजेश सिंघवी, अजय मेहता, महेंद्र राज लूणावत, केतन संघवी, श्रद्धा नाहर, अपेक्षा जैन, कुसुम जैन, प्रतिभा जैन, वनिता धारीवाल, आदि उपस्थित रहे।
