राखी पुरोहित. बीकानेर
बीकानेर साहित्य, संस्कृति, कला संगम संस्थान की तरफ से 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को देशभक्ति रचनाओं पर केंद्रित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा नत्थूसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मी नारायण रंगा सृजन सदन में शाम 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
कला संगम के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ शायर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि राजस्थानी भाषा के ख्यातनाम कवि-कथाकार कमल रंगा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ एवं युवा रचनाकार अपनी देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत रचनाओं के प्रस्तुतीकरण से गणतंत्र दिवस की गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएंगे। कवि सम्मेलन एवं मुशायरा की मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ होगी। विशिष्ट अतिथि क़ासिम बीकानेरी होंगे।
