शिव वर्मा. जोधपुर
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जोधपुर दौरा यादगार रहा। उन्होंने अजीत भवन में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पूर्व मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल ने भी उनसे मुलाकात की। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी व बीजेपी नेता रणजीत सिंह जाणी ने भी की मुलाकात। राज परिवार के सदस्य सूर्यवीर सिंह और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह बडला भी रहे मौजूद। दूरदराज क्षेत्रों से आए भाजपा नेताओं के अलावा समाज सेवियों ने भी की मुलाकात। बाद में वसुंधरा राजे नागौर के लिए रवाना हो गई। उनका मकराना जाने का कार्यक्रम था।
