Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:33 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:33 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

272 करोड़ रुपए की लागत से बदल रही जोधपुर के 15 रेलवे स्टेशनों की तस्वीर

Share This Post

(बाड़मेर रेलवे स्टेशन।)

(जालोर रेलवे स्टेशन।)

(मारवाड़ भीनमाल रेलवे स्टेशन।)

(नागौर रेलवे स्टेशन।)

(मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन।)

-स्टेशनों के आधुनिकीकरण का अस्सी से नब्बे फीसदी कार्य हुआ पूरा
-सिटी सेंटर के रूप में विकसित और सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन
-बारह मीटर चौड़े एफओबी यात्रियों को देंगे बेहतर कनेक्टिविटी

राखी पुरोहित. जोधपुर 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के पंद्रह रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलने को है। करीब 272 करोड़ रुपए की लागत से इन स्टेशनों के पुनर्विकास का अस्सी फीसदी कार्य पूरा करवा लिया गया है।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा इनके पुनर्विकास का अस्सी से नब्बे प्रतिशत कार्य पूरा भी करवा लिया गया है तथा शेष कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सभी पंद्रह रेलवे स्टेशनों को उच्च स्तरीय यात्री सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है जिनके पुनर्विकास में स्थानीय कला,संस्कृति, विरासत और वास्तुकला के समावेश पर खास ध्यान दिया गया है। इसके अलावा इन स्टेशनों पर प्रवेश व निकास के अलग-अलग द्वार,पर्याप्त पार्किंग क्षेत्र तथा बारह मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं जिससे यात्रियों बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

सिटी सेंटर के रूप में विकसित होंगे स्टेशन

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार आधुनिकीकरण के पश्चात यह सभी रेलवे स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में पहचाने जाएंगे जहां मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, नए शौचालय,पेयजल व्यवस्था, प्लेटफॉर्म शेल्टर, बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट कक्ष, महिला व पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग वेटिंग रूम सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

इन स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प

अमृत स्टेशन योजना के तहत जोधपुर मंडल के नागौर,नोखा,बाड़मेर,मेड़ता रोड,मारवाड़ भीनमाल,डीडवाना,गोटन,सुजानगढ़,जालोर,रामदेवरा,बालोतरा,रेन,फलोदी,डेगाना और देशनोक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कराया जा रहा है।

विश्व स्तरीय सुवधाएं प्रदान करेंगे

‘रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना नामक नीति पेश की है जिसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तरीके से पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों के रेलवे सफर को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और उनके अनुभव को पहले से कहीं अधिक बेहतर बनाना है।
– पंकज कुमार सिंह,
डीआरएम,जोधपुर मंडल

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment